ETV Bharat / state

तोबड़तोड़ गोलीबारी से दहला प्रतापगढ़, अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग - प्रतापगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां नगर कोतवाली इलाके में रास्ते से जा रहे एक युवक पर फायरिंग की गई, वहीं लालगंज कोतवाली क्षेत्र में भी शौच के लिए जा रहे एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग की. दोनों को ही प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

अलग-अलग जगहों पर चली गोलियां
अलग-अलग जगहों पर चली गोलियां
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:45 AM IST

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली के सराय बहेलिया में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बाइक सवार युवक हलीम को बेखौफ दबंगों ने गोली मार दी. बता दें कि दो बाइक पर आए 4 दबंगों ने हलीम को गोली मारी. घायल युवक हत्या के एक मामले में पैरवी कर रहा था. तीन दिन पहले भी आरोपियों ने घायल को समझौते करने के लिए धमकी दी थी. वहीं इसके पहले लालगंज के छतऊ का पुरवा में भी एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर उससे मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी से लोगों में खौफ का माहौल है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

पहला मामला-

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में छतऊ का पुरवा का रहने वाला संदीप सरोज शनिवार की शाम को घर से बाहर शौच के लिए निकला था. उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने संदीप पर फायरिंग कर दी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. गोली युवक के दाहिने कंधे पर लगी और घायल युवक वहीं गिर कर तड़पने लगा. गोली की आवाज सुनकर परिजन शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. संदीप के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

दूसरा मामला-

शनिवार की शाम को ही नगर कोतवाली के सराय बहेलिया में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अब्दुल हलीम नाम का युवक भुपियामऊ से अपने घर की तरफ जा रहा था. रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घायल हलीम के परिजनों ने बताया कि कुछ माह पहले जमीन के रंजिश में अब्दुल हलीम के पिता की हत्या हुई थी. हलीम उसी मुकदमे की पैरवी कर रहा था.

वहीं पूरे मामले पर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह जिला अस्पताल पहुंचे. दोनों घटनाओं की जानकारी मिली है, घटनास्थल पर जाकर वह खुद जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली के सराय बहेलिया में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बाइक सवार युवक हलीम को बेखौफ दबंगों ने गोली मार दी. बता दें कि दो बाइक पर आए 4 दबंगों ने हलीम को गोली मारी. घायल युवक हत्या के एक मामले में पैरवी कर रहा था. तीन दिन पहले भी आरोपियों ने घायल को समझौते करने के लिए धमकी दी थी. वहीं इसके पहले लालगंज के छतऊ का पुरवा में भी एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर उससे मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी से लोगों में खौफ का माहौल है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

पहला मामला-

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में छतऊ का पुरवा का रहने वाला संदीप सरोज शनिवार की शाम को घर से बाहर शौच के लिए निकला था. उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने संदीप पर फायरिंग कर दी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. गोली युवक के दाहिने कंधे पर लगी और घायल युवक वहीं गिर कर तड़पने लगा. गोली की आवाज सुनकर परिजन शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. संदीप के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

दूसरा मामला-

शनिवार की शाम को ही नगर कोतवाली के सराय बहेलिया में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अब्दुल हलीम नाम का युवक भुपियामऊ से अपने घर की तरफ जा रहा था. रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घायल हलीम के परिजनों ने बताया कि कुछ माह पहले जमीन के रंजिश में अब्दुल हलीम के पिता की हत्या हुई थी. हलीम उसी मुकदमे की पैरवी कर रहा था.

वहीं पूरे मामले पर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह जिला अस्पताल पहुंचे. दोनों घटनाओं की जानकारी मिली है, घटनास्थल पर जाकर वह खुद जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.