प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र में सरसी खाम चौराहे के पास बुधवार शाम करीब पौने छह हादसा हो गया. यहां चिलबिला की तरफ से आ रहा भूसी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की चाय की दुकान पर पलट गया. जिससे वहां खड़े कई लोग उनके नीचे दब गए. यह नजारा देख मौके पर खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में ट्रक से गिरी बोरियों को हटाकर नीचे दबे लोगों को निकाला गया. लेकिन तब तक भवानी भीख सरोज और प्रदीप कुमार पाठक की मौत हो गई थी. वहीं एक को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि घटना स्थल पर सड़क बनाने के लिए गिट्टी गिराई गई है, उसी के बगल से निकालने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
इस हादसे में भवानी भीख सरोज और मगन पाठक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाय की दुकान पर बैठे गांव सरसी खाम के राम अवध वर्मा को गंभीर रूप से घायल हो गए .उन्हें परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डीपी सिंह व कंधई एसओ नीरज वालिया घटनास्थल पहुंच गए. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजा दिया है. वहीं घटना से इलाके के लोगों में जमकर आक्रोश व्याप्त है.
एडिशनल एसपी श्री प्रकाश द्विवेदी से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि फूसी से लदी ट्रक पलटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई है, जबकि एक वयक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है. मृतक के बेटे की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल