प्रतापगढ़: जनपद में सोमवार को कुंडा कोतवाली क्षेत्र के फरेंदूपुर गांव निवासी जलील का 8 वर्षीय बेटा मुहम्मद कासिम और मोहम्मद शमीम 18 वर्ष पुत्र नसीम करीब 10:30 बजे गांव के तालाब में नहा रहे थे. वह नहाते-नहाते अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दोनों को डूबते देख आसपास के लोग दौड़कर आए. काफी प्रयास के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सीएचसी कुण्डा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे खेलते वक्त गांव से कुछ दूर तालाब के पास जाकर नहाने लगे. आपस में दोनों बच्चे मौज मस्ती करते हुए नहा रहे थे, तभी अचानक बच्चों का पैर फिसल गया और तालाब के गहरे पानी में चले गए, जिससे कि बच्चे डूबने लगे. आसपास के लोगों ने देखा तो तालाब में छलांग लगा दी.
आनन-फानन में गांव वालों की मदद से नजदीकी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची कुण्डा पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुण्डा कोतवाल और सीओ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. साथ ही गांव वालों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.