ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: प्राइवेट बस की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत - प्रतापगढ़ खबर

यूपी के प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के शमशेरगंज में सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चों को प्राइवेट बस ने कुचल दिया. इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

प्राइवेट बस की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत
प्राइवेट बस की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 9:51 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. सड़क किनारे खड़े बच्चों को प्राइवेट बस ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. इलाके में लोग आक्रोशित हैं. यह मामला जेठवारा थाने के शमशेरगंज का है.

सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत
जेठवारा के शमशेरगंज बाजार से रोज सुबह एक प्राइवेट बस प्रयागराज के लिए जाती है. बुधवार सुबह भी बस बाजार में खड़ी थी. पास में ही धर्मेन्द्र पटवा का मकान है. सुबह 7 बजे धर्मेन्द्र पटवा के दोनों बच्चे रीता और अनुज घर के पास खेल रहे थे. सामने खड़ी बस अचानक बैक होने लगी. चालक ने इन दोनों को नहीं देखा. बस ने दोनो बच्चों को कुचल दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने दोनों बच्चों को लालगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.

जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने हालात तनावपूर्ण देखते हुए और पुलिस बल बुला लिया. 5-6 साल के दोनों भाई बहन की दर्दनाक मौत पर हर आदमी गमगीन था. जेठवारा एसओ और लीलालूर चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है. फिलहाल स्थिति काबू में है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि दो बच्चों की दुखद मौत की सूचना मिली है. मैं खुद मौके पर जा रहा हूं. बस पुलिस के कब्जे में है. चालक, परिचालक की तलाश की जा रही है. बाजार में भारी भीड़ की सूचना है. अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.

प्रतापगढ़: जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. सड़क किनारे खड़े बच्चों को प्राइवेट बस ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. इलाके में लोग आक्रोशित हैं. यह मामला जेठवारा थाने के शमशेरगंज का है.

सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत
जेठवारा के शमशेरगंज बाजार से रोज सुबह एक प्राइवेट बस प्रयागराज के लिए जाती है. बुधवार सुबह भी बस बाजार में खड़ी थी. पास में ही धर्मेन्द्र पटवा का मकान है. सुबह 7 बजे धर्मेन्द्र पटवा के दोनों बच्चे रीता और अनुज घर के पास खेल रहे थे. सामने खड़ी बस अचानक बैक होने लगी. चालक ने इन दोनों को नहीं देखा. बस ने दोनो बच्चों को कुचल दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने दोनों बच्चों को लालगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.

जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने हालात तनावपूर्ण देखते हुए और पुलिस बल बुला लिया. 5-6 साल के दोनों भाई बहन की दर्दनाक मौत पर हर आदमी गमगीन था. जेठवारा एसओ और लीलालूर चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है. फिलहाल स्थिति काबू में है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि दो बच्चों की दुखद मौत की सूचना मिली है. मैं खुद मौके पर जा रहा हूं. बस पुलिस के कब्जे में है. चालक, परिचालक की तलाश की जा रही है. बाजार में भारी भीड़ की सूचना है. अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.