प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला कंधई थाने अंतर्गत देवजानी गांव का है. कार्यवाहक प्रधान आशीष तिवारी और उनका भाई वशिष्ठ तिवारी शुक्रवार सुबह घर के बाहर ही थे. तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने दोनों भाइयों पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
स्थिति नाजुक होने के चलते घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गांव के ही जुनैद से दोनों भाइयों का प्रधानी को लेकर विवाद है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ग्राम प्रधानी को लेकर आशीष तिवारी का कुछ लोगों से विवाद है. आशीष तिवारी का गांव का ही पूर्व प्रधान और अपराधी रहा जुनैद से कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. आरोपियों के तलाश के लिए पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.