प्रतापगढ़: जिले से लखनऊ जाने वालों यात्रियों के लिए खुश खबरी है. अमेठी से रायबरेली के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है. सब कुछ ठीक रहा तो एक जनवरी से लखनऊ का सफर आसान हो जाएगा. सिंगल ट्रैक होने से अभी तक साढ़े तीन से चार घंटे में यात्री लखनऊ पहुंचते हैं. बहुत जल्द वह ढाई घंटे में ट्रेन से लखनऊ का सफर तय करेंगे.
दरअसल, रायबरेली से अमेठी के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है. एडीआरएम और डीआरएम ने निरीक्षण भी कर लिया है. रेलवे के अफसर बताते हैं कि जल्द ही ट्रायल होने वाला है, सब कुछ ठीक रहा तो नए साल यानी एक जनवरी से ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी. इससे जिले के लोगों का लखनऊ तक का सफर आसान हो जाएगा.
ट्रैक दोहरीकरण के पहले सिंगल लाइन होने के चलते ट्रेनों को घंटों किसी न किसी स्टेशन पर रोककर स्पेशल ट्रेनों को पास कराया जाता था. इससे प्रतापगढ़ से राजधानी पहुंचने में साढ़े तीन से चार घण्टे लगते थे. ट्रैक दोहरीकरण के बाद अब यह समस्या दूर हो जाएगी. जो भी ट्रेन प्रतापगढ़ से गुजरेगी वह ढाई घंटे में लखनऊ पहुंचा देगी.
स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने फोन पर बताया कि रायबरेली-जंघई के बीच रेलवे ट्रेक दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था. रेलवे लाइन बिछाने वाली संस्था ने जायस से अमेठी के बीच भी रेलवे ट्रेक दोहरीकरण का काम पूरा करा लिया है. अब राजधानी का सफर आसान होगा और रास्ते में क्रॉसिंग के चक्कर में रुकी गाड़ियां लोगों की परेशानी नही बनेंगी. रेल ट्रैक दोहरीकरण को लेकर आई यह सूचना लोगों के लिए खुशी की बात है. काफी समय से इस रूट के यात्रियों को इंतजार था.