ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दारोगा ने की बदसलूकी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी - traders protest in pratapgarh

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. व्यापारियों का आरोप है कि कंधई थाने के दारोगा रात में वाहन चेकिंग के नाम पर व्यापारियों से बदसलूकी करते हैं और गाली-गलौच भी करते हैं. इसको लेकर सोमवार को व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:57 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक दारोगा ने व्यापारी से बदसलूकी की. इसके बाद नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ सड़क पर बैठे व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चेकिंग के नाम पर कंधई थाने में तैनात दारोगा लोगों से गाली-गलौज करता है. गुंडा बदमाश कहकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है. व्यापारियों की मांग है कि आरोपी दारोगा को निलंबित किया जाए. काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.

कंधई थाने के जाफरपुर के रहने वाले अविनाश प्रताप सिंह कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी किशुनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है. रविवार रात 8 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान जाफरपुर मोड़ पर दारोगा हरिभजन गौतम दो सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. अविनाश को पुलिस ने रोक लिया और कागज दिखाने को कहा. उसने सारे कागज दारोगा को दिखा दिए. आरोप है कि इसके बाद भी ओवर स्पीड में इनका चालान कर दिया. इस दौरान दारोगा हरिभजन उससे कहने लगे कि चोरी करने जा रहे हो, कहीं लूट का इरादा तो नहीं है और गाली देकर पूछताछ करने लगे.

अविनाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब दारोगा को गाली देने से रोका तो उसने कहा कि लूट की धारा लगाकर बंद कर दूंगा. काफी देर तक बहस के बाद उसे जाने दिया गया. वहीं सोमवार करीब 11 बजे उसने यह बात बाजार के और व्यापारियों को बताई. इसके बाद कई व्यापारियों के साथ लोग इकट्ठा हो गए और दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने लगे. किशुनगंज -प्रतापगढ़ सड़क पर सभी व्यापारी बैठ गए और जाम लगा दिया. पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी होने लगी. दोपहर करीब दो बजे तक यह हंगामा चलता रहा. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई.

कंधई एसओ तुषार दत्त त्यागी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी आरोपी दारोगा को सस्पेंड करने की मांग करते रहे. मौके पर पहुंचे एएसपी पूर्वी राकेश कुमार ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और इसके लिए एक सप्ताह का वक्त मांगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दारोगा ने गलती की है, अब ऐसा नहीं होगा. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया.

प्रतापगढ़: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक दारोगा ने व्यापारी से बदसलूकी की. इसके बाद नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ सड़क पर बैठे व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चेकिंग के नाम पर कंधई थाने में तैनात दारोगा लोगों से गाली-गलौज करता है. गुंडा बदमाश कहकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है. व्यापारियों की मांग है कि आरोपी दारोगा को निलंबित किया जाए. काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.

कंधई थाने के जाफरपुर के रहने वाले अविनाश प्रताप सिंह कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी किशुनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है. रविवार रात 8 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान जाफरपुर मोड़ पर दारोगा हरिभजन गौतम दो सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. अविनाश को पुलिस ने रोक लिया और कागज दिखाने को कहा. उसने सारे कागज दारोगा को दिखा दिए. आरोप है कि इसके बाद भी ओवर स्पीड में इनका चालान कर दिया. इस दौरान दारोगा हरिभजन उससे कहने लगे कि चोरी करने जा रहे हो, कहीं लूट का इरादा तो नहीं है और गाली देकर पूछताछ करने लगे.

अविनाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब दारोगा को गाली देने से रोका तो उसने कहा कि लूट की धारा लगाकर बंद कर दूंगा. काफी देर तक बहस के बाद उसे जाने दिया गया. वहीं सोमवार करीब 11 बजे उसने यह बात बाजार के और व्यापारियों को बताई. इसके बाद कई व्यापारियों के साथ लोग इकट्ठा हो गए और दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने लगे. किशुनगंज -प्रतापगढ़ सड़क पर सभी व्यापारी बैठ गए और जाम लगा दिया. पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी होने लगी. दोपहर करीब दो बजे तक यह हंगामा चलता रहा. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई.

कंधई एसओ तुषार दत्त त्यागी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी आरोपी दारोगा को सस्पेंड करने की मांग करते रहे. मौके पर पहुंचे एएसपी पूर्वी राकेश कुमार ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और इसके लिए एक सप्ताह का वक्त मांगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दारोगा ने गलती की है, अब ऐसा नहीं होगा. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.