ETV Bharat / state

थाने का गेट गिरने से हुई ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

प्रतापगढ़ जिले में थाने का गेट गिरने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

संग्रामगढ़ थाने का गेट
संग्रामगढ़ थाने का गेट
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:40 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां रविवार को संग्रामगढ़ थाने का गेट गिरने से एक ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोग और पुलिस युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

हादसे से नाराज परिजनों ने अस्पताल का गेट बंद कर हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही परिजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. बताया जा रहा है कि थाने के मुख्य द्वार से ट्रैक्टर छू जाने से सीमेंट का बना थाना परिसर का मुख्य द्वार भरभरा कर गिर गया.

बताया जा रहा है कि विजयीमऊ का रहने वाला रितिक यादव ट्रैक्टर ट्रॉली से धान की पराली लेकर जा रहा था. इसी दौरान संग्रामगढ़ थाने का गेट ट्रैक्टर का धक्का लगने से गिर गया. इससे ड्राइवर सीमेंटेड पिलर के मलबे में दब गया. घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मलबे को हटाकर युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरी तरफ घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. वहीं, अस्पताल का गेट बंद करके जमकर बवाल काटा. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में लोडर पलटने से एक की मौत, 11 घायल

प्रतापगढ़ः जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां रविवार को संग्रामगढ़ थाने का गेट गिरने से एक ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोग और पुलिस युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

हादसे से नाराज परिजनों ने अस्पताल का गेट बंद कर हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही परिजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. बताया जा रहा है कि थाने के मुख्य द्वार से ट्रैक्टर छू जाने से सीमेंट का बना थाना परिसर का मुख्य द्वार भरभरा कर गिर गया.

बताया जा रहा है कि विजयीमऊ का रहने वाला रितिक यादव ट्रैक्टर ट्रॉली से धान की पराली लेकर जा रहा था. इसी दौरान संग्रामगढ़ थाने का गेट ट्रैक्टर का धक्का लगने से गिर गया. इससे ड्राइवर सीमेंटेड पिलर के मलबे में दब गया. घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मलबे को हटाकर युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरी तरफ घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. वहीं, अस्पताल का गेट बंद करके जमकर बवाल काटा. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में लोडर पलटने से एक की मौत, 11 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.