प्रतापगढ़: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
यह है मामला
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हैकर लगातार लोगों को गुमराह कर एटीएम से पैसा निकालकर भाग जाते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत मामले की छानबीन करना शुरू कर दी. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त अंगद सिंह पुत्र यशवंत सिंह निवासी रोजी हाथ मवाना थाना जनपद प्रयागराज, योगेंद्र सिंह पुत्र महेश निवासी रोजी हाथ थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज, वहीं तीसरा अभियुक्त अरुण सिंह पुत्र लालू प्रसाद सिंह निवासी बसहा थाना रानीगंज प्रतापगढ़ का निवासी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने अभियुक्तियों के पास से 19 एटीएम कार्ड, 2 डीएल, 2 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी, तीन डिवायस, एक साफ्टवेयर सीडी, 3 मोबाइल फोन और तीन बाइक के साथ 29,500 रुपये बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश, एक दिन पहले लूटा था ट्रक
आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका एक गिरोह है, और वे मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले के साथ धोखाधड़ी कर पैसा निकाल लेते हैं. हम लोग कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम/डेविड कार्ड लेकर फर्जी तरीके से उनका क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसा निकालने का काम करते हैं. हम लोग एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से इस काम को अंजाम देते हैं. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अभी तक प्रतापगढ़ के कस्बा लालगंज, चिलबिला, मोहनगंज, गडवारा के साथ साथ प्रतापगढ़ शहर व अन्य अलग-अलग जगहों से काफी पैसा निकाला है. बरामद मोटर साइकिलोें के सम्बंध में बताया कि मोटर साइकिलों का प्रयोग एटीएम फ्रॉड करने के लिए आने-जाने के लिए प्रयोग करते हैं.