प्रतापगढ़: जिले में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. तबलीगी जमात से संबंध मिलने के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं. इन सभी को प्रयागराज के क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए भर्ती कराया गया था. अब जल्द ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, लेकिन घर जाने के बाद भी इन्हें होम क्वारंटाइन में ही रहना होगा.
दरअसल रानीगंज के नरसिंहगढ़ में पुलिस छापेमारी में 13 जमाती पकड़े गए थे. 3 अप्रैल को की गई जांच रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही जेठवारा के सबलगढ़ में पुलिस ने छापेमारी कर 15 जमातियों को पकड़ा था, इसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर प्रयागराज रेफर किया गया था. अब सभी छह कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इस प्रकार अब प्रतापगढ़ जिला कोरोना वायरस मुक्त जिला हो गया.
जिले में लिए गए थे 224 सैंपल
प्रतापगढ़ जिले में जमात से जुड़े या उनके संपर्क में आए सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं, सीएमओ अरविन्द सिंह का कहना है कि अभी तक जिले में कुल 224 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 198 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इनमें शामिल इन छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, वहीं 20 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हॉटस्पॉट केंद्रों पर रखी जा रही कड़ी नजर
जिले में बने सभी हॉटस्पॉट केंद्रों में जिला प्रशासन और पुलिस की कड़ी नजर है. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.