प्रतापगढ़: जिले में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 20 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने 112 पर फोन पर जानकारी दी. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि डायल 112 पर फोन करने के बावजूद अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.
जिले के कंधई थाना स्थित सरायनानकार के भट्टे के पास की घटना है. इसी जगह पर बाबा भाई के नाम से किराना स्टोर की दुकान है. सोमवार रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 20 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब मोहम्मद गुफरान को चोरी की सूचना मिली तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया. मगर पुलिस ने यहां पर आने के लिए मुनासिब नहीं समझा. लगातार कंधई थाना अंतर्गत दिलीपपुर चौकी क्षेत्र में चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
इससे पहले भी कंधई थाना क्षेत्र के ग्राम सराय नानकार में मोहम्मद गुफरान के किराना स्टोर में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के इस रवैये से चोरों के हौसले बढ़े हैं. इसकी वजह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 112 की पीआरबी फोन के बावजूद भी नहीं पहुंची है. अभी तक पुलिस ने न ही एफआईआर दर्ज की और न ही मौके का मुआयना किया है.