प्रतापगढ़: जिले की सदर तहसील क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया. जिससे कि आने-जाने राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार रात अचानक मौसम के करवट लेते ही हवा के साथ तेज बारिश होने लगी, जिसके चलते आसपास के एरिया में पानी भर गया और खेतों में पड़ी किसानों के गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई.
सड़क पर भरा है बारिश का पानी
सोमवार को नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर बारिश का पानी जमा हुआ दिखा. बारिश होने की वजह से नगर क्षेत्र के साथ ही सदर क्षेत्र के कुछ गांव में सोमवार दोपहर तक बिजली की समस्या से लोगों को परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़: जिला महिला अस्पताल की कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सीएमएस ने किया निलंबित
मौसम विभाग माने तो 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अभी किसानों के खेतों को कटाई भी होनी है. उनके चेहरे पर मायूसी छा गई है.