प्रतापगढ़: महाशिवरात्रि का पर्व 11 तारीख को मनाया जाएगा. ऐसे में डीएम प्रतापगढ़ नितिन बंसल ने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि बाबा बेलखरनाथ की साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए. उसी के तहत सोमवार को एडीओ पंचायत प्यारे लाल सरोज की देख-रेख में सफाई की गई.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, पिछले 5 वर्षों के अपराधियों की खोज जारी
11 को है शिवरात्रि
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी नितिन बंसल ने महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए थे. इसके बाद एडीओ पंचायत प्यारे लाल की देख-रेख में सरोज बाबा बेलखरनाथ धाम के आसपास सफाई कर्मियों ने सफाई की. सफाई करने में 100 कर्मी लगे हुए हैं. 11 तारीख को महाशिवरात्रि का मेला बाबा बेलखरनाथ धाम में बड़े धूमधाम से लगता है. इसको लेकर अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं.
बाबा का होता है जल अभिषेक
जिलाधिकारी का निर्देश था कि धार्मिक स्थल के आसपास गंदगी नहीं रहनी चाहिए. इसके बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाबा बेलखरनाथ धाम एक धार्मिक स्थल है. महाशिवरात्रि पर यहां कांवड़िए भोले बाबा का जलाभिषेक करते हैं. सुबह 4 बजे से यहां जल अभिषेक होने लगता है.
भक्तों को न हो परेशानी
एडीओ प्यारे लाल का कहना है कि यहां तकरीबन 100 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं. ये धार्मिक स्थल के आसपास साफई कर रहे हैं. 9 तारीख तक इसे पूरी तरह से साफ और सुंदर बना दिया जाएगा. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.