प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में रविवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची में आ रही शिकायतों एवं मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मदताता सूची के सम्बन्ध में शिकायत आयोग से अथवा अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से प्रेषित की जा रही है. इनको गम्भीरता से लेकर मौके पर जाकर जांच करें और मतदाता सूची के सम्बन्ध में जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है उसका रजिस्टर में अंकन और उसके निस्तारण की स्थिति दर्ज करें. जिलाधिकारी ने मतदाता सूची में गलत नाम चढ़ाने, अन्य गांव के लोगों के नाम दर्ज करने, निरस्त करने सम्बन्धी आ रही बार-बार शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये अधिकारियों को सचेत किया कि इस सम्बन्ध में यदि बीएलओ के स्तर से लापरवाही बरती जा रही है, तो ऐसे बीएलओ के खिलाफ जांच करें और उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उसकी जांच सुपरवाइजर से करायी जाए और इसके बावजूद भी मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से बनायी जानी चाहिये और इसके लिये सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें. मतदाता सूची के संबंध में सर्वाधिक शिकायतें प्रतापगढ़ जनपद से आयोग को प्राप्त हुई हैं.
जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यह स्थिति असहनीय है और मतदाता सूची को दुरूस्त करने का दायित्व सम्बन्धित उपजिलाधिकारी का होगा. वह अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच करें. बैठक में मतदेय स्थल के संबंध में भी चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी मतदान केन्द्र पर 6 से अधिक मतदेय स्थल होने पर वहां शेष मतदेय स्थल को अलग बनाकर वहां पर मतदान केन्द्र बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जो मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण किया गया था, इसमें लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए. सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 1490 बीएलओ तथा 191 सुपरवाइजर मदताता सूची के कार्य में लगाए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत का ईपी रेशियों ज्यादा है, उन गांव की जांच एसडीएम करा लें.
जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदाताओं की शिफ्टिंग के सम्बन्ध में आयोग द्वारा अद्यतन आदेश एवं फ्लोचार्ट बनाकर समस्त उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि इसके सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराया जा सके. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.