प्रतापगढ़ः मामला मांधाता कोतवाली के पन्यारी गांव में सामने आया, जब खेत में एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फौरन दारोगा सुशील मिश्रा ने अजगर को पकड़कर अपने काबू में कर लिया. अजगर को पकड़ने के बाद दारोगा उसे बोरे में डालकर थाने ले आए. वहीं बोरा फटा होने के नाते अजगर बाहर निकल कर थाने में भागने लगा. जिसके बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दारोगा ने उसे काबू में कर लिया और जंगल में छोड़ दिया.
हर तरह के जहरीले सांप पकड़ने में हैं माहिर
मांधाता थाने में तैनात दारोगा सुशील मिश्रा सांप, बिच्छु और अजगर पकड़ने में माहिर हैं. इलाके में सांप और अजगर निकलने पर वन विभाग की टीम को सूचना देने से पहले दारोगा सुशील मिश्रा को लोग बुलाते हैं. वह लोगों के हित के लिए सांप काबू करने के लिए जुट जाते हैं. दारोगा पूरे इलाके में कहीं भी सांप और अजगर पकड़ने के लिए चले जाते है. बताया जाता है कि दारोगा बदमाशों के साथ ही सांप और अजगर को भी पकड़ने में कभी फेल नहीं होते.