प्रतापगढ़ः मामला जिले में स्थित फतनपुर के भुजौनी गांव का है. गांव का रहने वाला एक युवक सोमवार को अपने घर से निकला था. देर शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. वहीं परिजनों को देर रात युवक का जला हुआ शव बाग में मिला. मामले की सूचना डायल 112 को दी गई.
सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ ही वाहनों में आगजनी भी कर दी. हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. पुलिस पर हमले के बाद गांव में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में बदमाशों का आंतक, मामूली विवाद में मैजिक चालक को मारी गोली
तीन घंटे तक चलता रहा तांडव
युवक की हत्या की जांच करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीणों ने पुलिस के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पर हमले के बाद प्रयागराज जोन के आईजी और एडीजी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.