प्रतापगढ़ः जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर वकील को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने दबोच लिया. हिस्ट्रीशीटर के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी तीन मुकदमे में फरार चल रहा था.
हत्या करने की बात कबूली
प्रयागराज एसटीएफ के अनुसार नगर कोतवाली के कुसमी रेलवे क्रॉसिंग के पास से हत्या के मामले में फरार चल रहे वकील अहमद उर्फ मुंडा निवासी नौतेनक सिंधौर को प्रयागराज जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से तमंचा बरामद हुआ है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रधानी की रंजिश में उसने वहीद निवासी नौतेनवा सिंदौर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फूलपुर से बीडीसी सदस्य उम्मीदवार एनुअल, कैयूम और नसीम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. जब यह लोग प्रचार करने निकले थे, तभी नसीम को गोली मार दी थी. एसटीएफ के अनुसार वकील के खिलाफ कुल 74 मुकदमे दर्ज हैं और 3 मामलों में फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें-शादी समारोह में दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
आरोपी को STF ने पुलिस के हवाले किया
वकील अहमद जेठवारा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और हत्या के एक मामले में उसे 20 साल की सजा भी हुई थी. हाईकोर्ट से वह जमानत पर है. पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे जेठवारा पुलिस के हवाले कर दिया. एसटीएफ के सीओ नाचदु ने बताया कि हत्या के बाद फरार चल रहे मुंडा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.