प्रतापगढ़: एसपी अभिषेक सिंह ने जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 6 निरीक्षकों का तबादला किया है. पीड़ित के फोन करने पर उसको आपत्तीजनक बातें कहने के ऑडियो को लेकर यह कार्रवाई की गई है. इस मामले में सतेंद्र राय, प्रवीण कुशवाहा, संजय यादव, संजय पांडेय, मृत्युंजय मिश्रा और राकेश कुमार का तबादला कर दिया गया है.
महेशगंज एसओ सतेंद्र राय पर कार्रवाई की गई है, उनका तबादला कर पुलिस अधीक्षक का वाचक नियुक्त किया गया है. राकेश कुमार जो पहले पुलिस अधीक्षक के वाचक थे उन्हें महेशगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं प्रवीण कुशवाहा कोहड़ौर से मान्धाता थानाध्यक्ष बनाया गया. संजय यादव को मान्धाता से कोहड़ौर नियुक्ति दी गई. संजय पांडेय का रानीगंज से जेठवारा तबादला किया गया है. वहीं मृत्युंजय मिश्रा जेठवारा से रानीगंज भेजे गए हैं.
ऑडियो को लेकर हुई कार्रवाई
महेशगंज एसओ सतेंद्र राय का बीते दिनों ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में मदद मांगने वाले पीड़ित से वो गाली-गलौच करते और जाति सूचक शब्द कह रहे थे. इस ऑडियों में उन्होंने पीड़ित को मारने की भी धमकी दी थी. सीओ सदर तनु उपाध्याय ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने ये कार्रवाई की. उन्होंने कहा इस तरह का गलतियों पर सख्त कार्रवाई होगी, इसलिए सभी पुलिसकर्मी अपना काम सही ढंग से करें.