प्रतापगढ़: एसपी अभिषेक सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी और सीओ सिटी अभय पांडेय के साथ लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान वाहनों की चेकिंग की गई. वाहन चालकों और अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों को एसपी ने जमकर फटकार लगाई. वाहन चेकिंग के दौरान चालान भी काटे गए.
जिलाधिकारी डॉक्टर रूपेश कुमार ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी तो लोगों की बाजार में भारी भीड़ जमा होने लगी. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में जुट गया है.
प्रशासन लगातार वाहनों का पास बनाने में जुटा हुआ है, जिसके चलते पास धारकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी पास के चलते सड़कों पर बाइक और कारों की भीड़ बढ़ती जा रही है.