प्रतापगढ़ः अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर तैनात प्रतापगढ़ के लाल ने प्राणों की आहुति दे दी. सीमा पर ड्यूटी करते हुए बर्फबारी के दौरान नायब सूबेदार सुधाकर सिंह (46) की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका पार्थिक शरीर बुधवार की शाम तक आने की संभावना है.
1996 में हुए थे भर्ती
नगर कोतवाली के गोड़ें निवासी सुधाकर सिंह वर्ष 1996 में सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में वह नायब सूबेदार के पद पर थे और उनकी तैनाती असम में थी. पत्नी सुजाता सिंह, बड़े बेटे उद्देश्य प्रताप सिंह, बेटी खुशी, छोटा बेटा मानस सिंह उनके साथ ही रहता था.
अधिक बर्फबारी से बिगड़ी तबीयत
रविवार को वह अरुणाचल प्रदेश से लगी चीन की सीमा पर ड्यूटी करने साथियों के साथ गए थे. वहां अधिक बर्फबारी हो रही थी. इस दौरान सुधाकर सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. साथी जवान आनन-फानन में उन्हें लेकर सेना के अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. सोमवार की शाम नायब सूबेदार सुधाकर सिंह के दिवंगत होने की खबर गांव पहुंची, जिसके बाद कोहराम मच गया.
मां को नहीं दी गई जानकारी
नायब सूबेदार सुधाकर सिंह की मां कमला देवी की दो दिन पहले अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था. उनको हार्ट में दिक्कत है. अभी भी उनकी हालत में सुधार नहीं है. बेटे की मौत की खबर कमला देवी से छिपाई गई है. हर कोई पड़ोसी के घर रुककर दुख जताता रहा. बताया जाता है कि सुधाकर अपने घर के जिम्मेदार और बड़े थे. परिवार के साथ- साथ गांव की भी जिम्मेदारी वह संभालते थे. जवान की मौत को लेकर लोग गमगीन हैं.