प्रतापगढ़: कोरोना वायरस को लेकर बीरापुर क्षेत्र के में किए गए लॉकडाउन का जनता पर कोई असर नहीं दिख रहा है. लॉकडाउन के बीच बैंकों में लगी लंबी कतार और भीड़ नजर आती है. क्षेत्र के कई बैंकों का यही हाल रहा है. बैंकों में लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ जुट जाती है. बिना मास्क के लोग एक दूसरे के आस पास आ जा रहे हैं.
बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
बीरपुर क्षेत्र के बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश का पालन न कर के पैसा निकालने की होड़ में लोग लगे हुए हैं. लोगों में एक दूसरे से एक मीटर की दूरी भी नहीं है. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग पालन के निर्देश के बाद भी बैंक में पैसा निकालने के लिए लंबी कतारों से लोग जूझ रहे हैं. यहां सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं दिखी. बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगकर लोग पैसा निकाल रहे हैं.