प्रतापगढ़: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज रही है. इसके खिलाफ पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी. भाजपा को मुद्दा विहीन बताते हुए कहा कि जनता को गुमराह कर रही है. साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.
प्रतापगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का लखनऊ वाराणसी हाईवे के ढखवा बाजार में मंगलवार को जोरदार स्वागत हुआ. सपाइयों ने फूल माला पहनाकर उनके स्वागत में जोरदार नारेबाजी की. मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर सराहना की. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव का जो भी बयान है वह सही है. उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे.
सपा का दामन थामने के बाद शिवपाल यादव लगातार भाजपा पर बगावती सुर अलाप रहे हैं. प्रतापगढ़ में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. नगर निकाय चुनाव को लेकर व्यंग करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अभी मामला कोर्ट में है. कोर्ट न्याय करेगा या भारतीय जनता पार्टी की सरकार ये अभी पता नहीं. शिवपाल ने कहा कि ये सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दे रही है. जो उत्पीड़न सरकार कर रही है उसके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी.
शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों से पल्ला झाड़ते हुए शिवपाल ने कहा कि जो भी बयान मौर्य ने दिया है वह उनका व्यक्तिगत स्टेटमेंट है. हम लोगों ने भी बोल दिया और अखिलेश ने भी बोल दिया है. अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर शिवपाल बोले जो अखिलेश ने बोला है वही हमारा फैसला है. जो अखिलेश ने कहा है वह सही है. हम पूरे उत्तर प्रदेश में दौरा करेंगे, समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे.