ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर निकालते थे पैसे, सात गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास के कई एटीएम कार्ड समेत कई अन्य उपकरण भी बरामद किए है.

जानकारी देते सीओ अभय पांडेय.
जानकारी देते सीओ अभय पांडेय.

प्रतापगढ़: जिले में शनिवार को पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एटीएम, नकदी, डिवाइस समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.

गिरोह में शामिल एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य एटीएम से पैसा निकालने के दौरान लोगों को झांसा देकर उनके एटीएम का क्लोन तैयार करते थे. आरोपी क्लोन की मदद के लोगों के खाते से पैसा निकालते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपियों को पुलिस ने शहर के मीरा भवन के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इस काम को करते थे. मोनो डीएक्स-3 की मदद से एटीएम कार्ड को स्कैन कर क्लोन बनाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार भी बरामद की है. आरोपी एटीएम से निकाले गए पैसे को गिरफ्तार पट्टी निवासी महिला वंदना तिवारी के पास रखते थे. गिरोह में जोगापुर निवासी रोहित कुमार,भदोही निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह, स्टैंन रोड निवासी रवि कुमार ,सहोदरपुर निवासी सुरेंद्र चंद्र, विक्रमपुर निवासी योगेश मिश्र, भैसना निवासी अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीओ अभय पांडेय ने बताया कि गिरोह के कई सदस्य अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्रतापगढ़: जिले में शनिवार को पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एटीएम, नकदी, डिवाइस समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.

गिरोह में शामिल एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य एटीएम से पैसा निकालने के दौरान लोगों को झांसा देकर उनके एटीएम का क्लोन तैयार करते थे. आरोपी क्लोन की मदद के लोगों के खाते से पैसा निकालते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपियों को पुलिस ने शहर के मीरा भवन के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इस काम को करते थे. मोनो डीएक्स-3 की मदद से एटीएम कार्ड को स्कैन कर क्लोन बनाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार भी बरामद की है. आरोपी एटीएम से निकाले गए पैसे को गिरफ्तार पट्टी निवासी महिला वंदना तिवारी के पास रखते थे. गिरोह में जोगापुर निवासी रोहित कुमार,भदोही निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह, स्टैंन रोड निवासी रवि कुमार ,सहोदरपुर निवासी सुरेंद्र चंद्र, विक्रमपुर निवासी योगेश मिश्र, भैसना निवासी अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीओ अभय पांडेय ने बताया कि गिरोह के कई सदस्य अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.