प्रतापगढ़: जिले में लालगंज के उपजिलाधिकारी बीके प्रसाद ने सैकड़ों गरीबों में लंच का पैकेट बांटा. साथ ही उपजिलाधिकारी ने लोगों की तमाम समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर ही निस्तारण भी किया.
उपजिलाधिकारी ने खुद गरीबों में बांटा लंच का पैकेट
स्थानीय विकासखंड के बैजलपुर गांव के गरीबों की खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब उन्हें यह सूचना मिली कि उपजिलाधिकारी बीके प्रसाद लालगंज स्वयं ही उनकी मदद के लिए आ रहे हैं. साथ ही उपजिलाधिकारी खाद्य सामग्री भी वितरित करेंगे. जनपद की लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी बीके प्रसाद सांगीपुर बाजार से सटे गांव बैजलपुर पहुंचे. वहां गांव की गरीब बस्ती में उन्होंने सैकड़ोंं मजदूरों को लंच पैकेट और गरीबों को राशन और अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की.
गरीबों की समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
उपजिलाधिकारी बीके प्रसाद ने सामानों का वितरण कर ही रहे थे तब तक तमाम लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं से उनको अवगत कराने लगे. किसी को कोटेदार से समस्या थी तो किसी को प्रधान से थी. किसी को रास्ते की समस्या तो किसी को जल निकासी की. सभी की समस्याओं को सुनकर उन्होंने कुछ गरीबों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया.
उपजिलाधिकारी और उनके सहयोगी लोगों का किया सम्मान
खाद्यान्न वितरण के बाद गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी और उनके सहयोगियों का भी कोरोना के योद्धाओं की श्रेणी का सम्मान दिया. सभी लोगों ने तत्काल स्वागत की योजना बनाई और अपने भाव पुष्प समर्पित किये. स्वागत भाव देखकर बीके प्रसाद भी खुश नजर आए.
जब लॉकडाउन लगा है तब से हम लगातार हम लालगंज क्षेत्र की तमाम ग्राम सभाओं में जा कर के खुद अपने हाथों से लंच पैकेट बांट रहे हैं. सरकार की मंशा है कि गरीब बेसहारा लोग भूखे पेट न सोए. ऐसे में हम लोग उनकी पूरी तरीके से मदद करने के लिए तैयार है और जो भी समस्या होती है मौके पर निस्तारण कर लिया जाता है. राशन कार्ड की सबसे बड़ी समस्या गरीब लोगों हो रही है. इसके लिए चैर हजार चार सौ राशन कार्ड 15 दिन के अंदर नए बनवाए गए है. कुछ लोगों की समस्या थी कि उनका राशन कार्ड से नाम कट गया है. उनका तत्काल नाम चढ़ा दिया गया है.
बी के प्रसाद, उपजिलाधिकारी