ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को पीटा - प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में हंगामा

प्रतापगढ़ में मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर काेतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में तीमारदारों ने हंगामा कर दिया.
प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में तीमारदारों ने हंगामा कर दिया.
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 11:27 AM IST

प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में तीमारदारों ने हंगामा कर दिया.

प्रतापगढ़ : जिले के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की रात मरीज की मौत काे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया. तीमारदारों ने डॉक्टरों को पीट दिया. इससे वार्ड में अफरा-तफरी मची रही. सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौर में दुर्गा पंडाल सजाया गया है. शुक्रवार की रात कुलदीप तिवारी दुर्गा पंडाल में आरती कर रहा था. इस दौरान माइक में उतरे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उसे लेकर राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर रवि पांडेय ने जांच के बाद कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन भड़क गए.

परिवार के लोगों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में अफरातफरी मच गई. मारपीट के बाद परिजन शव लेकर चले गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. डॉक्टर रवि पाण्डेय ने बताया कि करीब रात 8.50 बजे कुलदीप तिवारी नाम का मरीज लाया गया था. उसकी जांच की गई थी. काेई हरकत न होने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हम लोग परिवार काे शव वाहन दिलाने की बात कर रहे थे कि बाहर मौजूद घर के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के एलटी अंकित से भिड़ गए. उसके साथ भी मारपीट की गई. साथ ही डॉक्टर आदित्य व फार्मासिस्ट काे पीटा गया. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी ने की दूसरी शादी, पति ने विरोध किया तो ससुराली बोले-जान से मार देंगे

प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में तीमारदारों ने हंगामा कर दिया.

प्रतापगढ़ : जिले के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की रात मरीज की मौत काे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया. तीमारदारों ने डॉक्टरों को पीट दिया. इससे वार्ड में अफरा-तफरी मची रही. सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौर में दुर्गा पंडाल सजाया गया है. शुक्रवार की रात कुलदीप तिवारी दुर्गा पंडाल में आरती कर रहा था. इस दौरान माइक में उतरे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उसे लेकर राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर रवि पांडेय ने जांच के बाद कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन भड़क गए.

परिवार के लोगों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में अफरातफरी मच गई. मारपीट के बाद परिजन शव लेकर चले गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. डॉक्टर रवि पाण्डेय ने बताया कि करीब रात 8.50 बजे कुलदीप तिवारी नाम का मरीज लाया गया था. उसकी जांच की गई थी. काेई हरकत न होने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हम लोग परिवार काे शव वाहन दिलाने की बात कर रहे थे कि बाहर मौजूद घर के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के एलटी अंकित से भिड़ गए. उसके साथ भी मारपीट की गई. साथ ही डॉक्टर आदित्य व फार्मासिस्ट काे पीटा गया. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी ने की दूसरी शादी, पति ने विरोध किया तो ससुराली बोले-जान से मार देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.