प्रतापगढ़: जिले के नया मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग के निकट तालाब को पाटकर उस पर हो रहे अवैध निर्माण को रेलवे सुरक्षा बलों ने रुकवा दिया. मोहल्ले के लोगों ने तालाब और जमीन को रेलवे का होना बताकर उस पर अवैध कब्जे की लिखित शिकायत आरपीएफ थाने में जाकर गुरुवार को की थी. इसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य को रोक दिया है.
दरअसल शहर के साथ रेलवे कॉलोनी, नया मालगोदाम और सहोदरपुर मोहल्ले का पानी बहकर इसी तालाब में आता है. इसके किनारे लोगों ने मकान बना रखा है. वहीं मोहल्ले का ही एक व्यक्ति मकान के पीछे पड़ने वाले तालाब को कूड़ा और मिट्टी से पाटकर अब उस पर निर्माण करवा रहा है. इससे अगल बगल बने घरों की जल निकासी जो तालाब में हो रही थी बंद हो गई. हालांकि लोगों ने मना किया लेकिन काम बंद नहीं हुआ. आरोप है कि इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
मामले ने तूल पकड़ा तो तापोश राय लालू, भानू सिंह, हेमंत चतुर्वेदी, सुनील समेत कई लोग आरपीएफ थाने पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की. इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा ने बताया कि लोगों ने लिखित शिकायत की है. निर्माण रेलवे की जमीन पर हो रहा है कि नहीं इसकी जांच होने तक फिलहाल काम रोक दिया गया है. बिना पूछे निर्माण होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में एडीईएन निहालुद्दीन का कहना है कि अतिक्रमण को रोकने का काम एसएस के कार्य क्षेत्र में आता है. फिलहाल इस मामले की जानकारी आईओडब्ल्यू को दी जाएगी.
कचरा डालकर पाट डाला तालाब, हो रहा था निर्माण तो पहुंची RPF - encroachment news of pratapgarh
प्रतापगढ़ जिले के नया मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग के निकट तालाब को पाटकर कब्जा करने की कोशिश हो रही थी. रेलवे के सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण रुकवा दिया. दरअसल मोहल्ले का एक व्यक्ति ही मकान के पीछे पड़ने वाले तालाब को कूड़े से पाटकर उस पर अवैध निर्माण करवा रहा था, जिसकी मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की.
प्रतापगढ़: जिले के नया मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग के निकट तालाब को पाटकर उस पर हो रहे अवैध निर्माण को रेलवे सुरक्षा बलों ने रुकवा दिया. मोहल्ले के लोगों ने तालाब और जमीन को रेलवे का होना बताकर उस पर अवैध कब्जे की लिखित शिकायत आरपीएफ थाने में जाकर गुरुवार को की थी. इसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य को रोक दिया है.
दरअसल शहर के साथ रेलवे कॉलोनी, नया मालगोदाम और सहोदरपुर मोहल्ले का पानी बहकर इसी तालाब में आता है. इसके किनारे लोगों ने मकान बना रखा है. वहीं मोहल्ले का ही एक व्यक्ति मकान के पीछे पड़ने वाले तालाब को कूड़ा और मिट्टी से पाटकर अब उस पर निर्माण करवा रहा है. इससे अगल बगल बने घरों की जल निकासी जो तालाब में हो रही थी बंद हो गई. हालांकि लोगों ने मना किया लेकिन काम बंद नहीं हुआ. आरोप है कि इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
मामले ने तूल पकड़ा तो तापोश राय लालू, भानू सिंह, हेमंत चतुर्वेदी, सुनील समेत कई लोग आरपीएफ थाने पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की. इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा ने बताया कि लोगों ने लिखित शिकायत की है. निर्माण रेलवे की जमीन पर हो रहा है कि नहीं इसकी जांच होने तक फिलहाल काम रोक दिया गया है. बिना पूछे निर्माण होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में एडीईएन निहालुद्दीन का कहना है कि अतिक्रमण को रोकने का काम एसएस के कार्य क्षेत्र में आता है. फिलहाल इस मामले की जानकारी आईओडब्ल्यू को दी जाएगी.