प्रतापगढ़: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बुधवार रात चोरों ने महेशगंज थाना क्षेत्र के पटना नहर चौराहे पर स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान को अपना निशाना बनाया. शातिर चोर दुकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और कपड़े चोरी कर ले गए. गुरुवार सुबह दुकान मालिक जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो वह दंग रह गया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.
जिले के महेशगंज इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. आए दिन दुकानों के ताले टूट रहे हैं. लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बावजूद प्रतापगढ़ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. अभी तक इन चोरों का सुराग नहीं लग पाया है. महेशगंज थाने के पटना नहर के पास सुमित मिश्रा की गारमेंट्स की दुकान है. बुधवार की शाम तेज बारिश होने के कारण सुमित रात आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. सुमित ने अन्दर देखा तो नकदी और कपड़े गायब मिले. ऐसा लग रहा था कि चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोर गाड़ी में सारे कपड़े लादकर और नकदी उड़ा ले गए. सामान और नकदी गायब देख सुमित के होश उड़ गए. पीड़ित दुकानदार सुमित थाने पहुंचा और उसने घटना के संबंध में तहरीर दी. काफी देर आनाकानी करने के बाद वारदात की एफआईआर दर्ज हुई.
सुमित की मानें तो दुकान से 5-6 लाख के बीच कपड़े और नकदी की चोरी हुई है. प्रतापगढ़-कुंडा मार्ग पर दुकान होने से काफी भीड़ होती थी. इलाके में इकलौती दुकान होने के चलते अच्छा व्यापार होता था. मामले में सीओ कुंडा श्यामलाल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली थी. एसओ महेशगंज को मामला दर्ज करने के लिए कहा गया है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रतापगढ़-कुंडा मार्ग पर मौजूद रुद्र क्लॉथ हाउस में हुई चोरी की घटना पुलिस पर सवाल खड़े करती है. थाने की दूरी भी एक किमी. से अधिक नहीं है. थाना महेशगंज भी उसी हाइवे पर है. सड़क पर आवागमन लगातार रहता है. उसके बाद भी चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.