ETV Bharat / state

हादसे का सबब बन रही गड्ढों से भरी सड़क

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नाले का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. गड्ढे में तब्दील हुए सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद भी अभी तक नाले का निर्माण और सड़कों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है.

प्रतापगढ़ में खराब सड़कें
प्रतापगढ़ में खराब सड़कें
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:15 AM IST

प्रतापगढ़: बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खस्ताहाल सड़कों को भरने के लिए अधिकारियों को डेडलाइन दी थी. इसके बावजूद मीरा भवन से शहर को जाने वाली सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है. सड़कों पर जलभराव के कारण गड्ढे में बन गए. इस रास्ते से अधिकारी से लेकर मंत्री तक गुजरते हैं, लेकिन इस गड्ढे पर न तो जनप्रतिनिधि की निगाह पड़ी न ही अधिकारियों की.

सड़क में है गड्ढे या गड्ढे में है सड़क

गुरुवार को सदर विधायक राजकुमार पाल भी इसी रास्ते से सगरा ढलाई पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उन्होंने बताया कि नाले के पानी की वजह से सड़क पर पानी भरा रहता है और यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे कि आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है.

दुकानदार श्री प्रकाश शुक्ला का कहना है कि "यह 1 किलोमीटर दूर तक सड़क किनारे पानी फैला है, जिसके चलते सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं." सदर विधायक राजकुमार पाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पोल्ट्री फार्म तक नाला बना दिया जाएगा और सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाएगा.

विधायक सदर राजकुमार पाल ने कहा कि "यह सच है कि अब यह नगर पंचायत में शामिल हो गई है. अमृत योजना के तहत काम किया जाएगा. नगर पालिका ईओ मुदित सिंह ने बताया कि "वहां पर कुछ घरों का पानी पहले खाली प्लाट में जाता था जब उसका निर्माण हो गया है, जिसके कारण आप सड़क पर पानी आ रहा है उसके पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया था पहले नगर पालिका में शामिल हुआ है जैसे ही शासन के द्वारा राशि निर्माण के लिए प्राप्त होती है जल्द से जल्द निर्माण करा दिया जाएगा नाली बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन वहां के लोगों ने विरोध किया कि नाले में कोई ना कोई गिर जा सकता है के कारण दुर्घटना हो सकती हैं कच्ची नाली का निर्माण नहीं हो सका है. अभी बजट का अभाव जैसे ही बजट सरकार से प्राप्त हो जाता है। फिलहाल अभी वहां के लोगों से कच्ची नाली बनाने का काम किया जाएगा ताकि समस्या का समाधान हो.

प्रतापगढ़: बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खस्ताहाल सड़कों को भरने के लिए अधिकारियों को डेडलाइन दी थी. इसके बावजूद मीरा भवन से शहर को जाने वाली सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है. सड़कों पर जलभराव के कारण गड्ढे में बन गए. इस रास्ते से अधिकारी से लेकर मंत्री तक गुजरते हैं, लेकिन इस गड्ढे पर न तो जनप्रतिनिधि की निगाह पड़ी न ही अधिकारियों की.

सड़क में है गड्ढे या गड्ढे में है सड़क

गुरुवार को सदर विधायक राजकुमार पाल भी इसी रास्ते से सगरा ढलाई पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उन्होंने बताया कि नाले के पानी की वजह से सड़क पर पानी भरा रहता है और यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे कि आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है.

दुकानदार श्री प्रकाश शुक्ला का कहना है कि "यह 1 किलोमीटर दूर तक सड़क किनारे पानी फैला है, जिसके चलते सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं." सदर विधायक राजकुमार पाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पोल्ट्री फार्म तक नाला बना दिया जाएगा और सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाएगा.

विधायक सदर राजकुमार पाल ने कहा कि "यह सच है कि अब यह नगर पंचायत में शामिल हो गई है. अमृत योजना के तहत काम किया जाएगा. नगर पालिका ईओ मुदित सिंह ने बताया कि "वहां पर कुछ घरों का पानी पहले खाली प्लाट में जाता था जब उसका निर्माण हो गया है, जिसके कारण आप सड़क पर पानी आ रहा है उसके पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया था पहले नगर पालिका में शामिल हुआ है जैसे ही शासन के द्वारा राशि निर्माण के लिए प्राप्त होती है जल्द से जल्द निर्माण करा दिया जाएगा नाली बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन वहां के लोगों ने विरोध किया कि नाले में कोई ना कोई गिर जा सकता है के कारण दुर्घटना हो सकती हैं कच्ची नाली का निर्माण नहीं हो सका है. अभी बजट का अभाव जैसे ही बजट सरकार से प्राप्त हो जाता है। फिलहाल अभी वहां के लोगों से कच्ची नाली बनाने का काम किया जाएगा ताकि समस्या का समाधान हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.