प्रतापगढ़: नगर कोतावाली क्षेत्र के सडारी इलाके में बहने वाली सई नदी में मछली पकड़ने गए रेलवे पुलिस के सिपाही की डूबने से मौत हो गई. जोगापुर निवासी आरपीएफ जवान रवि कुमार अपने पिता और भाई के साथ नदी में मछली पकड़ने के उद्देश्य से गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक के शव को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. बहरहाल घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है.
घटना जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सड़ारी गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह आरपीएफ का जवान सई नदी में मछली पकड़ने गया था. बारिश के कारण नदी का बहाव तेज था. ऐसे में युवक तैर नहीं सका और वो डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूढ़ने का प्रयास करती रही. बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे शव को ढूढने में मुश्किल हो रही थी. कई घंटों के लंबे इतजार के बाद मृतक के शव को गोताखोरों ने खोज निकाला है.
परिवार के मुताबिक आरपीएफ का सिपाही रवि कुमार इसी हफ्ते छुट्टी पर आया था. वह नगर कोतवाली थाना अंतर्गत जोगापुर गांव का निवासी था. हादसा तकरीबन सुबह करीब 9 या 10 बजे हुआ है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हाल ही के दिनों में मछली पकड़ने गए एक और युवक की सई नदी में डूबने से मौत हुई थी. इन दिनों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बहाव सामान्य दिनों के मुकाबले काफी तेज है. ऐसे में इस तरह के हादसे होने का खतरा बना रहता है.