ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में धारदार हथियार से युवक की हत्या - Pratapgarh news

प्रतापगढ़ में रंजिश में रिश्तेदारों ने एक युवक पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना में पुलिस ने गांव के प्रधान सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

प्रतापगढ़ में हत्या
प्रतापगढ़ में हत्या
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:15 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अघिया गांव में रिश्तेदारों ने युवक पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने गांव के प्रधान सहित आधा छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सऊदी अरब में रहता था इरशाद
अघिया गांव निवासी इरशाद सऊदी अरब में रहता था. वहां वह जीविकोपार्जन के लिए टैक्सी चलाता था. उसकी पत्नी बच्चों के साथ यहां अघिया गांव में घर पर रहती थी. इरशाद का गांव के प्रधान और मौसेरे भाई उस्मान सहित पट्टीदारों से पुरानी रंजिश चल रही थी. ऐसे में दुसरा पक्ष की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही थी. कुछ दिनों पहले ही वह सऊदी अरब से लौटा था, लेकिन धमकी के कारण घर नहीं आ रहा था. वह लखनऊ में रिश्तेदारों के घर रह रहा था. कुछ लोगों की मध्यस्थता पर समझौता होने के बाद रविवार को वह घर लौटा था.


घर के अंदर से घसीट ले गए हमलावर

इरशाद नमाज पढ़कर करीब शाम साढ़े छह बजे घर पहुंचा, तभी धमकी देने वाले लोग उसले घर से घसीट ले गए और उसे लाठी और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. युवक के परिजन उसे सीएचसी ले आए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर सीओ कुंडा फोर्स के साथ सोमवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के स्वजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारीन ली. घटना से गांव में तनाव का माहौल है, इस कारण मृतक के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

ग्राम प्रधान सहित छह नामजद
पुलिस ने मृतक के भतीजे महताब खां की तहरीर पर गांव के प्रधान उस्मान, उसके भाई अमीन, नोमान, सलमान और सुल्तान सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी, फिलहाल सभी आरोपी घर से फरार हैं. सीओ कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि "घटना में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब मामले में हत्‍या की धारा बढ़ाई जाएगी. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है."

प्रतापगढ़: जिले में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अघिया गांव में रिश्तेदारों ने युवक पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने गांव के प्रधान सहित आधा छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सऊदी अरब में रहता था इरशाद
अघिया गांव निवासी इरशाद सऊदी अरब में रहता था. वहां वह जीविकोपार्जन के लिए टैक्सी चलाता था. उसकी पत्नी बच्चों के साथ यहां अघिया गांव में घर पर रहती थी. इरशाद का गांव के प्रधान और मौसेरे भाई उस्मान सहित पट्टीदारों से पुरानी रंजिश चल रही थी. ऐसे में दुसरा पक्ष की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही थी. कुछ दिनों पहले ही वह सऊदी अरब से लौटा था, लेकिन धमकी के कारण घर नहीं आ रहा था. वह लखनऊ में रिश्तेदारों के घर रह रहा था. कुछ लोगों की मध्यस्थता पर समझौता होने के बाद रविवार को वह घर लौटा था.


घर के अंदर से घसीट ले गए हमलावर

इरशाद नमाज पढ़कर करीब शाम साढ़े छह बजे घर पहुंचा, तभी धमकी देने वाले लोग उसले घर से घसीट ले गए और उसे लाठी और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. युवक के परिजन उसे सीएचसी ले आए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर सीओ कुंडा फोर्स के साथ सोमवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के स्वजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारीन ली. घटना से गांव में तनाव का माहौल है, इस कारण मृतक के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

ग्राम प्रधान सहित छह नामजद
पुलिस ने मृतक के भतीजे महताब खां की तहरीर पर गांव के प्रधान उस्मान, उसके भाई अमीन, नोमान, सलमान और सुल्तान सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी, फिलहाल सभी आरोपी घर से फरार हैं. सीओ कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि "घटना में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब मामले में हत्‍या की धारा बढ़ाई जाएगी. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.