प्रतापगढ़: जिले के मांन्धाता कोतवाली क्षेत्र में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान गिर गया. हैंसी गांव में शनिवार की सुबह करीब चार बजे दलित पन्नालाल का कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा. हालांकि मकान में किसी की दबे होने बात सामने नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं बड़ी घटना होते-होते टल गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मान्धाता कोतवाली पुलिस कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्वकर्मियों की टीम वहां पर पहुंच गई. आपदा की इस घटना के परिवार वालों को तहसील प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही गई.
वहीं इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर के सब लोग बाहर बैठे हुए थे. वहीं मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने आर्थिक सहायता दिलाए जाने का वादा किया है.