प्रतापगढ़: राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सोमवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी के भ्रष्टाचार की कलई खोलने पर बीजेपी कुंठाग्रस्त हो उठी है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाली इन्दिरा गांधी की पौत्री प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश में सरकार के भ्रष्टाचार की कलई खोलने पर कुंठाग्रस्त हो उठी है. प्रियंका गांधी की यह ललकार भाजपा को भारी पड़ेगी. सांसद ने कहा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के साथ लोकसभा चुनाव भी 2024 में होगा. इस चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक पराजय का मुंह देखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज देश प्रियंका गांधी के संघर्ष के साथ मजबूती से खड़ा हो गया है. इसके साथ ही संसद में राज्यसभा के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी द्वारा मणिपुर पर सच्चाई वाले बयान देने से भाजपा हताश हो उठी है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की दिशा में काम किया है. उन्होंने देश के चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में भी परोक्ष नियंत्रण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह जल्द ही भाजपा में होंगे शामिल
यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने झूठ फैलाने का ठेका लिया, व्यवस्था को बर्बाद कर दिया : अखिलेश यादव