ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः अरहर दाल में आई उछाल, मटर पड़ी फीकी - अरहर दाल रेट

महंगाई का असर यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भी दिखाई पड़ रहा है. बीते 15 दिन से अरहर की दाल में 20 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दाल के अलावा सब्जियों और खाद्य तेलों के दाम में भी उछाल आया है, हालांकि कुछ दालों के दामों में गिरावट भी देखने को मिली है.

etv bharat
दुकानदार
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:26 PM IST

प्रतापगढ़ः लगातार बढ़ रही महंगाई लोगों की जेब पर बड़ा असर डाल रही है. मौजूदा दौर में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं खाद्य तेल और दालों के भाव आसमान छू रहे हैं. इन दिनों अरहर और मटर की दाल की कीमतों में उछाल आया है. बीते 15 दिनों में करीब 25 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में दाल खाने के शौकीनों की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने व्यापारियों से बातचीत कर बाजार का हाल जाना.

खुदरा व्यापारी अताउल्ला ने बताया कि बीते 15 दिनों में अरहर के दाल के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों बाजार में अरहर की दाल 95 रुपये से बढ़कर 120 रुपये में बिक रही है. यदि लगातार दामों में बढ़ोतरी होती रही तो ग्राहक दाल खाने से गुरेज करेंगे. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल के साथ-साथ उड़द और अन्य दालों के भाव बढ़ रहे हैं, हालांकि कुछ दालों के दाम में गिरावट भी दर्ज की गई है.

वहीं थोक व्यापारी ने बताया कि अरहर दाल के दाम 700 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हैं. व्यापारी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दाल के दामों में और बढ़ोतरी होगी. बाजार में मौजूद व्यापारी अभय ने बताया कि रोज कमाने वाले लोग महंगाई की वजह से नमक-रोटी खाकर गुजारा करने को मजबूर होंगे. सब्जियों, दाल और तेल के दाम बढ़ने से गरीब आदमी परेशान है.

अगर यही हाल रहा तो गरीब आदमी कैसे कमाएगा और कैसे खाएगा. बाजार में खरीदारी करने आईं गृहिणी मोनिका ने बताया कि बढ़ती महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. सरकार से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महंगाई पर कुछ लगाम लगाएगी.

एक नजर बढ़े दामों पर (खुदरा मूल्य)

दाल के नामदाम पहले (प्रति किलो)दाम अभी (प्रति किलो)
मूंग दाल100110
अरहर95120
मसूर दाल6575
मटर 8074
चना6080
उड़द90140

प्रतापगढ़ः लगातार बढ़ रही महंगाई लोगों की जेब पर बड़ा असर डाल रही है. मौजूदा दौर में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं खाद्य तेल और दालों के भाव आसमान छू रहे हैं. इन दिनों अरहर और मटर की दाल की कीमतों में उछाल आया है. बीते 15 दिनों में करीब 25 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में दाल खाने के शौकीनों की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने व्यापारियों से बातचीत कर बाजार का हाल जाना.

खुदरा व्यापारी अताउल्ला ने बताया कि बीते 15 दिनों में अरहर के दाल के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों बाजार में अरहर की दाल 95 रुपये से बढ़कर 120 रुपये में बिक रही है. यदि लगातार दामों में बढ़ोतरी होती रही तो ग्राहक दाल खाने से गुरेज करेंगे. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल के साथ-साथ उड़द और अन्य दालों के भाव बढ़ रहे हैं, हालांकि कुछ दालों के दाम में गिरावट भी दर्ज की गई है.

वहीं थोक व्यापारी ने बताया कि अरहर दाल के दाम 700 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हैं. व्यापारी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दाल के दामों में और बढ़ोतरी होगी. बाजार में मौजूद व्यापारी अभय ने बताया कि रोज कमाने वाले लोग महंगाई की वजह से नमक-रोटी खाकर गुजारा करने को मजबूर होंगे. सब्जियों, दाल और तेल के दाम बढ़ने से गरीब आदमी परेशान है.

अगर यही हाल रहा तो गरीब आदमी कैसे कमाएगा और कैसे खाएगा. बाजार में खरीदारी करने आईं गृहिणी मोनिका ने बताया कि बढ़ती महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. सरकार से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महंगाई पर कुछ लगाम लगाएगी.

एक नजर बढ़े दामों पर (खुदरा मूल्य)

दाल के नामदाम पहले (प्रति किलो)दाम अभी (प्रति किलो)
मूंग दाल100110
अरहर95120
मसूर दाल6575
मटर 8074
चना6080
उड़द90140
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.