प्रतापगढ़: चूड़ियों के बिना किसी भी महिला का श्रृंगार और सुहाग दोनों ही अधूरे माने जाते हैं. करवा चौथ के त्योहार की हो तो यह त्योहार सुहागिन स्त्रियों के लिए खास होता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार कर चंद्र देव को अर्ध्य देकर अपना व्रत खोलती हैं. वहीं महिलाएं करवाचौथ को लेकर तैयारियों में जुटी हैं.
प्रतापगढ़ का चूड़ी बाजार महिला ग्राहकों की आमद से गुलजार है. करवा चौथ पर पिछले साल चूड़ी का कारोबार लाखों रुपये के आस-पास था. वह इस बार दोगुना लगभग 2 लाख के आस-पास हो गया है. करवा चौथ पर महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाना खासा पसंद करती हैं.
करवा चौथ पर लाल रंग की चूड़ियां पहनना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में प्रतापगढ़ का चूड़ी बाजार महिला ग्राहकों की आमद से गुलजार है. पिछले साल जो कोरोना वायरस के समय में कारोबार में सुस्ती देखने को मिली थी. उससे हटकर व्यापारियों को उम्मीद है शायद इस साल कुछ राहत मिले.
इस बार 24 अक्टूबर यानी रविवार के दिन करवा चौथ का त्योहार पड़ रहा है. यह त्योहार खासकर महिलाओं के लिए ही होता है. लिहाजा इस त्योहार के मद्देनजर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और इन दिनों महिलाएं खरीदारी में जुटीं हैं. वैसे तो इस त्योहार पर श्रृंगार का हर सामान महिलाएं खरीदतीं हैं. जिनमें साड़ियों के साथ-साथ ज्वेलरी भी शामिल होती है, लेकिन बात करें प्रतापगढ़ शहर की तो यहां महिलाओं में चूड़ियों के प्रति ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. वैसे तो इस त्योहार पर लाल रंग की चूड़ियां पहनना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन बदलते परिवेश में धार्मिक मान्यताएं भी बदली है.
महिलाएं इन दिनों साड़ियों के मैचिंग वाली चूड़ियां ज्यादा खरीद रही हैं. इस भीड़ के कारण पिछले साल कोरोना के चलते जो बाजार में सुस्ती थी. वह दूर हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक करवा चौथ पर पिछले साल चूड़ी का कारोबार 1 लाख के आस-पास था. वह इस बार दोगुना लगभग 2 लाख के आस-पास हो गया है. बाजार में आए उछाल से कारोबारी खुश तो है, लेकिन उनका कहना है कि पहले जैसे हालात अभी नहीं लौटे हैं.
चूड़ी कारोबारी आसिफ सैफी ने बताया कि इस साल सामान्य तौर पर लाल रंग की ही चूड़ियों की ज्यादा बिक्री होती है, लेकिन इस साल महिलाएं साड़ियों के रंग के हिसाब से ही चूड़ियां खरीद रहीं है. जैसी महिलाओं की पसंद है, उसी हिसाब से दुकान में इंतजाम किए गए हैं. जहां अलग-अलग नामों से चूड़ियां बिक रहीं है.
इसे भी पढ़ें - जानिए क्या है करवा चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि...