ETV Bharat / state

Viral Video: स्कूल से घर जा रहे 11वीं के छात्र पर दबंग युवकों ने डंडों से पीटा, गंभीर रूप से घायल - viral video Fight in Patti

प्रतापगढ़ में स्कूल गए एक छात्र की दबंग युवकों ने बीच सड़क पर रोककर पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

प्रतापगढ़ में स्कूल
प्रतापगढ़ में स्कूल
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:41 PM IST

प्रतापगढ़ में स्कूल गए छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल

प्रतापगढ़: पट्टी थाना क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर स्कूल से लौट रहे कक्षा 11 के एक छात्र को रास्ते में रोककर 10 से अधिक लोगों ने जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.


पुलिस के अनुसार, पट्टी नगर के निवासी गंगाराम जायसवाल का बेटा आर्यन जायसवाल (17) नगर के सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है. सोमवार को वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद वापस अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पट्टी ढकवा मार्ग के पास पक्के तालाब के सामने बाइक सवार 10 से अधिक लोगों ने उसे रोक लिया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आरोपियों ने उसकी डंडों से पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र के सिर में 5 टांके लगे हुए हैं. जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है.


वहीं, घटना स्थल पर मौजूद किसी ने इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मुख्य मार्ग पर छात्र की पिटाई को लोग दूर से खड़े होकर देखते रहे. लेकिन इस गुंडागर्दी के आगे किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही छात्र के परिजनों ने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- ट्रेजरी विभाग का क्लर्क बताकर साइबर ठगों ने रिटायर्ड दारोगा उड़ाए 10 लाख रुपये

प्रतापगढ़ में स्कूल गए छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल

प्रतापगढ़: पट्टी थाना क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर स्कूल से लौट रहे कक्षा 11 के एक छात्र को रास्ते में रोककर 10 से अधिक लोगों ने जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.


पुलिस के अनुसार, पट्टी नगर के निवासी गंगाराम जायसवाल का बेटा आर्यन जायसवाल (17) नगर के सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है. सोमवार को वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद वापस अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पट्टी ढकवा मार्ग के पास पक्के तालाब के सामने बाइक सवार 10 से अधिक लोगों ने उसे रोक लिया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आरोपियों ने उसकी डंडों से पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र के सिर में 5 टांके लगे हुए हैं. जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है.


वहीं, घटना स्थल पर मौजूद किसी ने इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मुख्य मार्ग पर छात्र की पिटाई को लोग दूर से खड़े होकर देखते रहे. लेकिन इस गुंडागर्दी के आगे किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही छात्र के परिजनों ने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- ट्रेजरी विभाग का क्लर्क बताकर साइबर ठगों ने रिटायर्ड दारोगा उड़ाए 10 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.