ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार, SC-ST एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर जमीन कब्जा करने और मारपीट करने के मामलों में केस दर्ज हुआ था. शनिवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और उसके गनर राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मानिकपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर निवासी दलित महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

pratapgarh news
सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:16 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट और एससी-एसटी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिलाध्यक्ष के निजी गनर और तीन अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं शनिवार दोपहर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और उसके गनर राम सिंह को मानिकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मानिकपुर थाना क्षेत्र की बुलाकीपुर निवासी दलित महिला गायत्री की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मानिकपुर के बुलाकी गांव में दलित महिला गायत्री की जमीन पर कब्जा करने सपा नेता अपने असलहाधारी लोगों के साथ पहुंचे थे. दो दिन पहले हुए इस मामले में पहले तो थानेदार ने पीड़ित का ही चालान कर दिया, लेकिन मामला बढ़ते देख उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की है. मामले में अब सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दलित दंपति को पीटने का सपा जिलाध्यक्ष पर आरोप

सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव का विवादों से पुराना नाता है. इनकी दबंगई और असलहों के प्रदर्शन का मामला अक्सर सुनाई पड़ता है. सपा नेता के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. सपा नेता के भाई गुलशन यादव कुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन हैं. बीते 9 सितंबर को अपने लाव-लश्कर के साथ मानिकपुर के बुलाकीपुर पहुंचे छविनाथ और उनके गुर्गों ने गायत्री और उसके पति अर्जुन को पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता के देवर ने जब बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला बोल दिया.

दरअसल, गायत्री की दो बीघा जमीन सड़क के किनारे है. इस जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद है. दूसरे पक्ष से मिलकर सपा जिलाध्यक्ष इस जमीन को हथियाना चाहते हैं, जिसके चलते यह बवाल हुआ. घटना के दौरान काफी देर तक चले हंगामे के बाद पहुंची मानिकपुर पुलिस मामले में लीपापोती करने लगी. पीड़ितों का दर्द सुने बिना ही सपा जिलाध्यक्ष के दबाव में पीड़ित का ही चालान कर दिया. पीड़ित गायत्री ने मामले की शिकायत एसपी से की. एसपी अनुराग आर्य ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया. इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सफारी से उतरे सपा जिलाध्यक्ष ने अपने गुर्गो के साथ हमला बोल दिया.

इस प्रकरण में पुलिस द्वारा मीडिया को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और उनके निजी सुरक्षा कर्मियों पर दबंगई से दलित महिला की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा और परिवार के ही दो युवक की जमकर पिटाई की गई. इसमें दो लोगों को गम्भीर चोटें आईं थीं. इसके सम्बन्ध में पीड़िता गायत्री पत्नी अर्जुन हरिजन निवासी बुलाकीपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर छविनाथ यादव, अंगरक्षक रामसिंह यादव निवासी कुशाहिलडीह बाजार और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार गायत्री के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें सपा जिलाध्यक्ष शामिल हैं. सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ की गिरफ्तारी के बाद जिले की सियासी हलचलें तेज हो गईं हैं. सपाई मामले में धरना-प्रदर्शन और विरोध की बातें कर रहे हैं. सपा नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. सपा ने रविवार को जिला कार्यालय में बैठक बुलाई है.

प्रतापगढ़: जिले के सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट और एससी-एसटी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिलाध्यक्ष के निजी गनर और तीन अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं शनिवार दोपहर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और उसके गनर राम सिंह को मानिकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मानिकपुर थाना क्षेत्र की बुलाकीपुर निवासी दलित महिला गायत्री की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मानिकपुर के बुलाकी गांव में दलित महिला गायत्री की जमीन पर कब्जा करने सपा नेता अपने असलहाधारी लोगों के साथ पहुंचे थे. दो दिन पहले हुए इस मामले में पहले तो थानेदार ने पीड़ित का ही चालान कर दिया, लेकिन मामला बढ़ते देख उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की है. मामले में अब सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दलित दंपति को पीटने का सपा जिलाध्यक्ष पर आरोप

सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव का विवादों से पुराना नाता है. इनकी दबंगई और असलहों के प्रदर्शन का मामला अक्सर सुनाई पड़ता है. सपा नेता के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. सपा नेता के भाई गुलशन यादव कुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन हैं. बीते 9 सितंबर को अपने लाव-लश्कर के साथ मानिकपुर के बुलाकीपुर पहुंचे छविनाथ और उनके गुर्गों ने गायत्री और उसके पति अर्जुन को पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता के देवर ने जब बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला बोल दिया.

दरअसल, गायत्री की दो बीघा जमीन सड़क के किनारे है. इस जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद है. दूसरे पक्ष से मिलकर सपा जिलाध्यक्ष इस जमीन को हथियाना चाहते हैं, जिसके चलते यह बवाल हुआ. घटना के दौरान काफी देर तक चले हंगामे के बाद पहुंची मानिकपुर पुलिस मामले में लीपापोती करने लगी. पीड़ितों का दर्द सुने बिना ही सपा जिलाध्यक्ष के दबाव में पीड़ित का ही चालान कर दिया. पीड़ित गायत्री ने मामले की शिकायत एसपी से की. एसपी अनुराग आर्य ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया. इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सफारी से उतरे सपा जिलाध्यक्ष ने अपने गुर्गो के साथ हमला बोल दिया.

इस प्रकरण में पुलिस द्वारा मीडिया को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और उनके निजी सुरक्षा कर्मियों पर दबंगई से दलित महिला की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा और परिवार के ही दो युवक की जमकर पिटाई की गई. इसमें दो लोगों को गम्भीर चोटें आईं थीं. इसके सम्बन्ध में पीड़िता गायत्री पत्नी अर्जुन हरिजन निवासी बुलाकीपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर छविनाथ यादव, अंगरक्षक रामसिंह यादव निवासी कुशाहिलडीह बाजार और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार गायत्री के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें सपा जिलाध्यक्ष शामिल हैं. सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ की गिरफ्तारी के बाद जिले की सियासी हलचलें तेज हो गईं हैं. सपाई मामले में धरना-प्रदर्शन और विरोध की बातें कर रहे हैं. सपा नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. सपा ने रविवार को जिला कार्यालय में बैठक बुलाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.