ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड,  इस साल 10500 विवेचनाओं का किया निस्तारण - Pratapgarh police disposed of 10500 inquiries

प्रतापगढ़ एसपी के निर्देश के बाद विवेचना की निस्तारण पर अभियान चलाकर पुलिस ने 1 जनवरी से अब तक 10500 विवेचना निस्तारण किया है. स्लीपर सेल में अपराधियों को देख विवेचना का होमवर्क निपटाने में नगर कोतवाली पुलिस अव्वल निकली.

etv bharat
प्रतापगढ़ पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:36 PM IST

प्रतापगढ़: एक साल में अलग-अलग थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों को जेल भेजने के बाद एसपी की ओर से लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के लिए ब्लू प्रिंंट तैयार करने का निर्देश दिया. जिस पर 21 थानों की पुलिस ने अमल किया. जिसमें विवेचना का निस्तारण करने में नगर कोतवाली व लालगंज थाने की पुलिस ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिला थाने की पुलिस का प्रर्दशन शून्य के बराबर ही माना गया है.

जानकारी देते आजमगढ़ एसपी


वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव व वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जिले में करीब 200 की संख्या में लूट, छिनैती, रंगदारी वसूलने वाले वाले अपराधियों को जेल भेजा था. शातिरों के जेल जाने के बाद जनपद के 21 थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में सफल हुई. एसपी सतपाल अंतिल ने अलग-अलग थाने में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण कराने के लिए गोपनीय तरीके से ब्लू प्रिंट तैयार कर थानेदारों को होमवर्क दिया.

एसपी द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करने में 21 थानों की पुलिस ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने में रुचि दिखाई. लंबित विवेचना के बोझ से कई वर्ष से परेशान नगर कोतवाली पुलिस ने एसपी के होमवर्क में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि दूसरा स्थान लालगंज पुलिस को मिला है. एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि विवेचनाओं का टाइम पर डिस्पोजल हो सके और उसका निस्तारण हो. इसके संबंध में जनपद भर में अभियान चलाया गया था. जितना भी विवेचना थी उनकी समीक्षा करने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की गई है.

एक जनवरी से 29 नवंबर तक स्कूल 10500 विवेचना का पुलिस ने निस्तारण किया है. ज्यादातर देखने में आया कि मामूली विवाद की विवेचना काफी समय से पेंडिंग पड़ी हुई थी. हर किसी का विधिवत निस्तारण करवाया गया है. जनपद में मंगलवार के दिन जनपद में 3000 विवेचना लंबित है. लंबित विवेचनाओं के निस्तारण का आंकड़ा एसपी ने थानेदारों का साझा करते हुए बधाई दी है.



लंबित विवेचानाओं के आंकड़े पर थानों के कामकाज पर एक नजर

थाना वर्ष 2021 वर्ष 2022
अंतू 384 744
आसपुर देवसरा 328 394
उदयपुर 193 253
कंधई 465 615
कुंडा 324 524
नगर कोतवाली 666 1482
कोहंड़ौर 244 320
जेठवारा 404 507
नवाबगंज 170 220
पट्टी 345 476
फतनपुर 214 312
बाघराय 364 472
महेशगंज 218 340
महिला थाना 105 137
मानधाता 404 485
मानिकपुर 211 370
रानीगंज 550 589
लालगंज 635 1032
संग्रामगढ़ 341 353
सांगीपुर 245 436
हथिगवां 146 294

यह भी पढ़ें: तमिल की काशी को सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी शंकर नेत्रालय का भूमि पूजन

प्रतापगढ़: एक साल में अलग-अलग थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों को जेल भेजने के बाद एसपी की ओर से लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के लिए ब्लू प्रिंंट तैयार करने का निर्देश दिया. जिस पर 21 थानों की पुलिस ने अमल किया. जिसमें विवेचना का निस्तारण करने में नगर कोतवाली व लालगंज थाने की पुलिस ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिला थाने की पुलिस का प्रर्दशन शून्य के बराबर ही माना गया है.

जानकारी देते आजमगढ़ एसपी


वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव व वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जिले में करीब 200 की संख्या में लूट, छिनैती, रंगदारी वसूलने वाले वाले अपराधियों को जेल भेजा था. शातिरों के जेल जाने के बाद जनपद के 21 थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में सफल हुई. एसपी सतपाल अंतिल ने अलग-अलग थाने में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण कराने के लिए गोपनीय तरीके से ब्लू प्रिंट तैयार कर थानेदारों को होमवर्क दिया.

एसपी द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करने में 21 थानों की पुलिस ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने में रुचि दिखाई. लंबित विवेचना के बोझ से कई वर्ष से परेशान नगर कोतवाली पुलिस ने एसपी के होमवर्क में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि दूसरा स्थान लालगंज पुलिस को मिला है. एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि विवेचनाओं का टाइम पर डिस्पोजल हो सके और उसका निस्तारण हो. इसके संबंध में जनपद भर में अभियान चलाया गया था. जितना भी विवेचना थी उनकी समीक्षा करने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की गई है.

एक जनवरी से 29 नवंबर तक स्कूल 10500 विवेचना का पुलिस ने निस्तारण किया है. ज्यादातर देखने में आया कि मामूली विवाद की विवेचना काफी समय से पेंडिंग पड़ी हुई थी. हर किसी का विधिवत निस्तारण करवाया गया है. जनपद में मंगलवार के दिन जनपद में 3000 विवेचना लंबित है. लंबित विवेचनाओं के निस्तारण का आंकड़ा एसपी ने थानेदारों का साझा करते हुए बधाई दी है.



लंबित विवेचानाओं के आंकड़े पर थानों के कामकाज पर एक नजर

थाना वर्ष 2021 वर्ष 2022
अंतू 384 744
आसपुर देवसरा 328 394
उदयपुर 193 253
कंधई 465 615
कुंडा 324 524
नगर कोतवाली 666 1482
कोहंड़ौर 244 320
जेठवारा 404 507
नवाबगंज 170 220
पट्टी 345 476
फतनपुर 214 312
बाघराय 364 472
महेशगंज 218 340
महिला थाना 105 137
मानधाता 404 485
मानिकपुर 211 370
रानीगंज 550 589
लालगंज 635 1032
संग्रामगढ़ 341 353
सांगीपुर 245 436
हथिगवां 146 294

यह भी पढ़ें: तमिल की काशी को सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी शंकर नेत्रालय का भूमि पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.