ETV Bharat / state

नहीं मिला मंजीत का सिर और हथेली, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - प्रतापगढ़ में हत्या

प्रतापगढ़ के मंजीत मर्डर केस में अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. इस बीच मंजीत के भाई मुकेश ने एसपी से मिलकर अपने भाई के लापता अंग बरामद करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:34 PM IST

प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के पूरे शुकाल में कुंए में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 6 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक के भाई मुकेश कुमार शर्मा ने शव के गायब सिर और हथेली को खोजने की मांग की है. उन्होंने सिर, हथेली कुंए में होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सतपाल अंतिल से शिकायत की है. एसपी ने शव के अंग बरामद करने का भरोसा दिया है.

मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनका भाई मंजीत शर्मा उर्फ चंदन शर्मा साल 2022 में लापता हो गया था. जिसको लेकर कई बार शिकायती आवेदन दिया, लेकिन पुलिस पर मामले को संज्ञान न लेने का आरोप लगाया है. जिसके चलते उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. 16 मार्च 2023 को घर से लगभग 350 मीटर दूर एक कुएं में शाम 5 बजे उसका शव मिला. शव काफी सड़ गया था. उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे. लाश के साथ जैकेट, जूता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, निर्वाचन कार्ड समेत मोबाइल बरामद हुआ था, जिससे उसकी पहचान हो सकी थी.

मुकेश ने बताया कि कटा हुआ सिर, कटी हुई हथेली अभी तक कुएं से नहीं निकाली गई. गुरुवार को वह एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी मंजीत का कटा सिर और कटी हथेली अभी तक नहीं निकाला गया, न ही कार्रवाई की गई. मृतक के भाई ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अनिल यादव की बहन का मंजीत के साथ अफेयर था. जिसके चलते आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल मामले की शिकायत मिलने पर एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि एनडीआरएफ की मदद से कुएं से शव के अवशेषों को निकलवाया जाएगा.

पढ़ें : कुंडा कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, गैंगरेप पीड़िता की उजागर कर दी थी पहचान

प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के पूरे शुकाल में कुंए में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 6 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक के भाई मुकेश कुमार शर्मा ने शव के गायब सिर और हथेली को खोजने की मांग की है. उन्होंने सिर, हथेली कुंए में होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सतपाल अंतिल से शिकायत की है. एसपी ने शव के अंग बरामद करने का भरोसा दिया है.

मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनका भाई मंजीत शर्मा उर्फ चंदन शर्मा साल 2022 में लापता हो गया था. जिसको लेकर कई बार शिकायती आवेदन दिया, लेकिन पुलिस पर मामले को संज्ञान न लेने का आरोप लगाया है. जिसके चलते उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. 16 मार्च 2023 को घर से लगभग 350 मीटर दूर एक कुएं में शाम 5 बजे उसका शव मिला. शव काफी सड़ गया था. उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे. लाश के साथ जैकेट, जूता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, निर्वाचन कार्ड समेत मोबाइल बरामद हुआ था, जिससे उसकी पहचान हो सकी थी.

मुकेश ने बताया कि कटा हुआ सिर, कटी हुई हथेली अभी तक कुएं से नहीं निकाली गई. गुरुवार को वह एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी मंजीत का कटा सिर और कटी हथेली अभी तक नहीं निकाला गया, न ही कार्रवाई की गई. मृतक के भाई ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अनिल यादव की बहन का मंजीत के साथ अफेयर था. जिसके चलते आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल मामले की शिकायत मिलने पर एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि एनडीआरएफ की मदद से कुएं से शव के अवशेषों को निकलवाया जाएगा.

पढ़ें : कुंडा कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, गैंगरेप पीड़िता की उजागर कर दी थी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.