प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इलाके में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के कार्यों का जायजा भी लिया. डीएम ने सक्षम अधिकारियों को आदेश दिया कि नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए.
पैदल ही किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने जनपद में लॉकडाउन के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र में हालात का जायजा लिया. डीएम ने अम्बेडकर चौराहा, राजापाल चौराहा, चौक होते हुये जेल रोड के समीप अचलपुर वार्ड की गलियों में पैदल चलकर लॉकडाउन के दौरान की जा रही साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने अचलपुर वार्ड में लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा यदि बहुत आवश्यक न होते घर से बाहर न निकलने की अपील की.
बेहतर साफ-सफाई फागिंग और सैनिटाइजेशन के दिए निर्देश
डीएम ने लोगों से कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी को जागरूक होना होगा और शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का भलीभांति अनुपालन करना होगा. जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित की जाये. जल जमाव वाली जगहों पर फागिंग कराई जाये. कूड़े को निस्तारित करने, किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.