ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रविवार को जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

meeting with team-11 officials.
जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने की बैठक.

प्रतापगढ़ः रविवार को जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के बचाव व जनता की सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिए जाने के निर्देश दिए.

कोटा से आए हुए विद्यार्थियों की ली जाए जानकारी
बैठक में डीएम ने कहा कि कोटा से आए हुए विद्यार्थी की नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए. डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कोटा से आए छात्रों की सूची प्राप्त कर उनसे संवाद बनाए रखें. यदि स्वास्थ्य के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजकर उसकी जांच कराई जाए.

पूर्व मरीजों के कोरोना सैम्पल की जांच
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इमरजेंसी सेवा चलाने वाले निजी नर्सिंग होम में डाक्टरों को पीपीई किट, मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी सीएमओ को निर्देश दिया कि निजी नर्सिंग होम में सर्जरी के पूर्व मरीजों के कोरोना सैम्पल की जांच कराई जाए. साथ ही पूरे हॉस्पिटल को नियमित तौर पर सैनिटाइज कराया जाए.

गौशालाओं में भूसा बैंक तैयार कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं में भूसा बैंक तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मण्डी स्थल, बैंकों तथा राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साथ ही जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में रखे गए लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं भोजन की व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रतापगढ़ः रविवार को जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के बचाव व जनता की सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिए जाने के निर्देश दिए.

कोटा से आए हुए विद्यार्थियों की ली जाए जानकारी
बैठक में डीएम ने कहा कि कोटा से आए हुए विद्यार्थी की नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए. डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कोटा से आए छात्रों की सूची प्राप्त कर उनसे संवाद बनाए रखें. यदि स्वास्थ्य के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजकर उसकी जांच कराई जाए.

पूर्व मरीजों के कोरोना सैम्पल की जांच
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इमरजेंसी सेवा चलाने वाले निजी नर्सिंग होम में डाक्टरों को पीपीई किट, मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी सीएमओ को निर्देश दिया कि निजी नर्सिंग होम में सर्जरी के पूर्व मरीजों के कोरोना सैम्पल की जांच कराई जाए. साथ ही पूरे हॉस्पिटल को नियमित तौर पर सैनिटाइज कराया जाए.

गौशालाओं में भूसा बैंक तैयार कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं में भूसा बैंक तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मण्डी स्थल, बैंकों तथा राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साथ ही जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में रखे गए लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं भोजन की व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.