ETV Bharat / state

नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों को प्रमोद तिवारी ने दी श्रद्धांजलि - सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए अमर शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

Senior Congress leader pramod Tiwari
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:13 AM IST

प्रतापगढ़: केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की. प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र में जारी विकास कार्यो की देखरेख को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

शहीदों को किया नमन

सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 22 जवानों की शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए अमर शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

'मृतप्राय हो चुकी है प्रदेश की कानून व्यवस्था'

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश मे महिलाओं तथा बच्चियों पर हो रहे अत्याचार व सामूहिक दुष्कर्म की वारदातों पर कड़ी चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह मृतप्राय हो चुकी है. उन्होंने मिशन शक्ति के भाजपा के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले अथवा किसी भी कोने में महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार को खुद को आईने मे खड़ा करना चाहिये.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, महमूद आलम, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, पवन शुक्ल, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें - रोपड़ जेल के बाहर हलचल तेज, यूपी पुलिस के हवाले होगा मुख्तार!

प्रतापगढ़: केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की. प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र में जारी विकास कार्यो की देखरेख को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

शहीदों को किया नमन

सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 22 जवानों की शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए अमर शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

'मृतप्राय हो चुकी है प्रदेश की कानून व्यवस्था'

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश मे महिलाओं तथा बच्चियों पर हो रहे अत्याचार व सामूहिक दुष्कर्म की वारदातों पर कड़ी चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह मृतप्राय हो चुकी है. उन्होंने मिशन शक्ति के भाजपा के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले अथवा किसी भी कोने में महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार को खुद को आईने मे खड़ा करना चाहिये.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, महमूद आलम, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, पवन शुक्ल, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें - रोपड़ जेल के बाहर हलचल तेज, यूपी पुलिस के हवाले होगा मुख्तार!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.