ETV Bharat / state

पीड़ित महिला का आरोप- 50 हजार रुपये नहीं देने पर पुलिस ने की घर में तोड़फोड़ - Police team accused of sabotage in Pratapgarh

प्रतापगढ़ के गोपालपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस पर सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. एसपी ने पीड़ितों को जांच का आश्वासन दिया है.

ETV BHARAT
तोड़फोड़
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:31 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस टीम पर गंभीर आरोप गए है. महिला का आरोप है कि फर्जी मुकदमे के चलते पुलिस ने उसके घर में दबिश दी और जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक रानीगंज थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि पड़ोसी दबंग के इशारे पर रानीगंज पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है. जबकि मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस ने उनसे पच्चास हजार रूपए की डिमांड की थी. लेकिन रुपए देने से इनकार करने पर रानीगंज कोतवाली पुलिस टीम के एक दरोगा ने सिपाहियों के साथ उसके घर में मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की है, जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- घर के दरवाजे से चोरी हुई बोलेरो, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी

इसी के चलते पीड़ित महिला और उसके परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देने पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके विरोधियों से सांठगांठ करते हुए फर्जी तरीके से उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब उसकी गिरफ्तारी का दबाव बनाते हुए रुपए की डिमांड कर रही है. फिलहाल पूरे मामले में एसपी की ओर से जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस टीम पर गंभीर आरोप गए है. महिला का आरोप है कि फर्जी मुकदमे के चलते पुलिस ने उसके घर में दबिश दी और जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक रानीगंज थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि पड़ोसी दबंग के इशारे पर रानीगंज पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है. जबकि मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस ने उनसे पच्चास हजार रूपए की डिमांड की थी. लेकिन रुपए देने से इनकार करने पर रानीगंज कोतवाली पुलिस टीम के एक दरोगा ने सिपाहियों के साथ उसके घर में मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की है, जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- घर के दरवाजे से चोरी हुई बोलेरो, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी

इसी के चलते पीड़ित महिला और उसके परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देने पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके विरोधियों से सांठगांठ करते हुए फर्जी तरीके से उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब उसकी गिरफ्तारी का दबाव बनाते हुए रुपए की डिमांड कर रही है. फिलहाल पूरे मामले में एसपी की ओर से जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.