प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए. सपाइयों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा काटा. इस बीच पुलिस से सपाइयों की झड़प भी हुई. इस दौरान शहर के अम्बेडकर चौराहे पर घंटे भर हंगामा चलता रहा. भारी पुलिस बल के आने के बाद सपा नेता पार्टी कार्यालय की ओर वापस चले गए.
दरअसल, सपा जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी और ब्लॉक प्रमुख पति पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सपाई आंदोलित हैं. वहीं सोमवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम प्रतापगढ़ के दौरे पर आ रहे थे. सपा प्रदेश अध्यक्ष दो सपा नेताओं के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने आ रहे थे. जिसको लेकर सपाइयों ने जगह-जगह स्वागत की तैयारी की थी, लेकिन उन्हें प्रतापगढ़ पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रायबरेली में रोक लिया. जिसे लेकर जिले में सपाइयों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ एमएलसी सुनील सिंह साजन, उदयवीर सिंह, रामवृक्ष यादव भी प्रतापगढ़ आ रहे थे. इसकी इजाजत जिलाधिकारी ने दे दी थी, लेकिन सरकार के आदेश पर सभी नेताओं को रायबरेली में रोक लिया गया. इस बात से नाराज सपाइयों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. शहर के अम्बेडकर चौराहे पर सड़क जाम करते हुए सपाई धरने पर बैठ गए. भारी पुलिस बल आने के बाद उन्हें जबरन वहां से उठाया गया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां पटक कर सपाइयों को खदेड़ा.
दरअसल, प्रतापगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को दो दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन पर दलित दंपति की पिटाई और जमीन पर कब्जे का आरोप लगा था. वहीं दूसरी तरफ आसपुर देवसरा के ब्लॉक प्रमुख पति सपा नेता सभाजीत यादव के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी और उनके सभी असलहे जब्त कर लिए गए थे. उन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है. वह फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के इशारे पर सपा नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा.
सपा के पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि, सरकार की तानाशाही के चलते सपा प्रदेश अध्यक्ष को रायबरेली में रोका गया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सीएन सिंह के परिजनों से मिलने भगेसरा आ रहे थे. सीएन सिंह का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था. वहीं सपा नेता अच्छन मामा का भी कुछ दिन पहले निधन हुआ था, उनके परिजनों से भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को मिलना था. शिवाकांत ओझा ने कहा इस उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सपा कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे. यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी.