, police register fir for murder in-the death of abp reporter in pratapgarh, abp reporter murder pratapgarh, pratapgarh news, pratapgarh police, pratapgarh sp, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत, एबीपी रिपोर्टर पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या, प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ खबर, प्रतापगढ़ पुलिस, प्रतापगढ़ एसपी", "primaryImageOfPage": { "@id": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12133913-thumbnail-3x2-pic.jpg" }, "inLanguage": "hi", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "contentUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12133913-thumbnail-3x2-pic.jpg" } } }
, police register fir for murder in-the death of abp reporter in pratapgarh, abp reporter murder pratapgarh, pratapgarh news, pratapgarh police, pratapgarh sp, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत, एबीपी रिपोर्टर पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या, प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ खबर, प्रतापगढ़ पुलिस, प्रतापगढ़ एसपी", "articleSection": "state", "articleBody": "पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को नगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले साक्ष्य के अनुसार एक्सीडेंट में सुलभ की मौत हुई है.प्रतापगढ़ : 13 जून की रात एक न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े मिले थे. जानकारी मिलने पर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जानकारी के अनुसार, सुलभ रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस की ओर से पकड़े गए असलहा बनाने की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने लालगंज गए थे. शाम को वह मौके से लौट गए. देर रात 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि हादसे के बाद सुलभ गंभीर हालत में सड़क पर पड़े हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक्सीडेंट में सुलभ की मौत होने की बात कही. वहीं परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया ने रिपोर्टिंग से खफा होकर सुलभ की हत्या कराई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना से एक दिन पहले ही यानी 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने इलाहाबाद जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पत्र में उन्होंने लिखा था कि शराब माफिया से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने 9 जून को शराब माफिया पर हुई कार्रवाई पर एक खबर लिखी थी. पत्र में उन्होंने बताया था कि खबर के कारण शराब माफिया उससे नाराज थे. इसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. सुलभ को आशंका थी कि बीते दो दिन से कोई उनका पीछा कर रहा है. #UPDATE | Pratapgarh Police regsiters FIR against unknown persons in the death of TV journalist Sulabh Srivastava, at Kolwali Police Station https://t.co/7Bzr4SgJ6y— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2021 वहीं, सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने भी अपने पति की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने एसपी और एडीजी जोन को चिट्ठी लिखकर हत्या की आशंका जताई थी. अब रेणुका को डर है कि आज भी उनका परिवार खतरे में है. रेणुका और सुलभ के दो बच्चे हैं. एक 7 साल का बच्चा है और एक 11 साल की लड़की है. सुलभ अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले शख्स थे. अब रेणुका को चिंता है कि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेगी. He had covered a story after which 3-4 people started following him. He had submitted application to ADG regarding the same. Neither any action was taken nor security was given. I'm not sure but it looks like murder: Renuka Srivastava, wife of TV journalist Sulabh Srivastava pic.twitter.com/AmWLuV3iTV— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2021 13 जून को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया था. उनका कहना था कि शराब माफिया ने हत्या के बाद एक्सीडेंट का रंग दे दिया. उन्होंने सवाल उठाया था कि एक्सीडेंट में कपड़े खुद ब खुद नहीं उतर जाते हैं. मौके पर सुलभ की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. सांसद का भी मानना है कि लगातार हो रही कार्रवाइयों से नाराज शराब माफिया ने उनकी हत्या कराई है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया. एडिशनल एसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है. फिलहाल पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही सुलभ श्रीवास्तव की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/pratapgarh/police-register-fir-for-murder-in-the-death-of-abp-reporter-in-pratapgarh/up20210614215755037", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-06-14T21:57:57+05:30", "dateModified": "2021-06-15T10:20:52+05:30", "dateCreated": "2021-06-14T21:57:57+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12133913-thumbnail-3x2-pic.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/pratapgarh/police-register-fir-for-murder-in-the-death-of-abp-reporter-in-pratapgarh/up20210614215755037", "name": "क्या जर्नलिस्ट सुलभ एक्सीडेंट के शिकार हुए या शराब माफिया ने जान ली !", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12133913-thumbnail-3x2-pic.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12133913-thumbnail-3x2-pic.jpg", "width": 1200, "height": 900 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Uttar Pradesh", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / state

क्या जर्नलिस्ट सुलभ एक्सीडेंट के शिकार हुए या शराब माफिया ने जान ली ! - प्रतापगढ़ पुलिस

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को नगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले साक्ष्य के अनुसार एक्सीडेंट में सुलभ की मौत हुई है.

जर्नलिस्ट सुलभ
जर्नलिस्ट सुलभ
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 10:20 AM IST

प्रतापगढ़ : 13 जून की रात एक न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े मिले थे. जानकारी मिलने पर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

जानकारी के अनुसार, सुलभ रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस की ओर से पकड़े गए असलहा बनाने की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने लालगंज गए थे. शाम को वह मौके से लौट गए. देर रात 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि हादसे के बाद सुलभ गंभीर हालत में सड़क पर पड़े हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक्सीडेंट में सुलभ की मौत होने की बात कही. वहीं परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया ने रिपोर्टिंग से खफा होकर सुलभ की हत्या कराई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घटना से एक दिन पहले ही यानी 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने इलाहाबाद जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पत्र में उन्होंने लिखा था कि शराब माफिया से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने 9 जून को शराब माफिया पर हुई कार्रवाई पर एक खबर लिखी थी. पत्र में उन्होंने बताया था कि खबर के कारण शराब माफिया उससे नाराज थे. इसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. सुलभ को आशंका थी कि बीते दो दिन से कोई उनका पीछा कर रहा है.

  • #UPDATE | Pratapgarh Police regsiters FIR against unknown persons in the death of TV journalist Sulabh Srivastava, at Kolwali Police Station https://t.co/7Bzr4SgJ6y

    — ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने भी अपने पति की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने एसपी और एडीजी जोन को चिट्ठी लिखकर हत्या की आशंका जताई थी. अब रेणुका को डर है कि आज भी उनका परिवार खतरे में है. रेणुका और सुलभ के दो बच्चे हैं. एक 7 साल का बच्चा है और एक 11 साल की लड़की है. सुलभ अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले शख्स थे. अब रेणुका को चिंता है कि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेगी.

  • He had covered a story after which 3-4 people started following him. He had submitted application to ADG regarding the same. Neither any action was taken nor security was given. I'm not sure but it looks like murder: Renuka Srivastava, wife of TV journalist Sulabh Srivastava pic.twitter.com/AmWLuV3iTV

    — ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13 जून को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया था. उनका कहना था कि शराब माफिया ने हत्या के बाद एक्सीडेंट का रंग दे दिया. उन्होंने सवाल उठाया था कि एक्सीडेंट में कपड़े खुद ब खुद नहीं उतर जाते हैं. मौके पर सुलभ की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. सांसद का भी मानना है कि लगातार हो रही कार्रवाइयों से नाराज शराब माफिया ने उनकी हत्या कराई है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया.

एडिशनल एसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है. फिलहाल पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही सुलभ श्रीवास्तव की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

प्रतापगढ़ : 13 जून की रात एक न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े मिले थे. जानकारी मिलने पर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

जानकारी के अनुसार, सुलभ रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस की ओर से पकड़े गए असलहा बनाने की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने लालगंज गए थे. शाम को वह मौके से लौट गए. देर रात 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि हादसे के बाद सुलभ गंभीर हालत में सड़क पर पड़े हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक्सीडेंट में सुलभ की मौत होने की बात कही. वहीं परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया ने रिपोर्टिंग से खफा होकर सुलभ की हत्या कराई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घटना से एक दिन पहले ही यानी 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने इलाहाबाद जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पत्र में उन्होंने लिखा था कि शराब माफिया से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने 9 जून को शराब माफिया पर हुई कार्रवाई पर एक खबर लिखी थी. पत्र में उन्होंने बताया था कि खबर के कारण शराब माफिया उससे नाराज थे. इसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. सुलभ को आशंका थी कि बीते दो दिन से कोई उनका पीछा कर रहा है.

  • #UPDATE | Pratapgarh Police regsiters FIR against unknown persons in the death of TV journalist Sulabh Srivastava, at Kolwali Police Station https://t.co/7Bzr4SgJ6y

    — ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने भी अपने पति की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने एसपी और एडीजी जोन को चिट्ठी लिखकर हत्या की आशंका जताई थी. अब रेणुका को डर है कि आज भी उनका परिवार खतरे में है. रेणुका और सुलभ के दो बच्चे हैं. एक 7 साल का बच्चा है और एक 11 साल की लड़की है. सुलभ अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले शख्स थे. अब रेणुका को चिंता है कि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेगी.

  • He had covered a story after which 3-4 people started following him. He had submitted application to ADG regarding the same. Neither any action was taken nor security was given. I'm not sure but it looks like murder: Renuka Srivastava, wife of TV journalist Sulabh Srivastava pic.twitter.com/AmWLuV3iTV

    — ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13 जून को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया था. उनका कहना था कि शराब माफिया ने हत्या के बाद एक्सीडेंट का रंग दे दिया. उन्होंने सवाल उठाया था कि एक्सीडेंट में कपड़े खुद ब खुद नहीं उतर जाते हैं. मौके पर सुलभ की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. सांसद का भी मानना है कि लगातार हो रही कार्रवाइयों से नाराज शराब माफिया ने उनकी हत्या कराई है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया.

एडिशनल एसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है. फिलहाल पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही सुलभ श्रीवास्तव की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : Jun 15, 2021, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.