ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: रात भर तीन तबलीगी जमातियों की तलाश करती रही पुलिस - प्रतापगढ़ में तबगीगी जमातियों की तलाश

प्रतापगढ़ में पुलिस रात भर तीन तबलीगी जमातियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को इसमें सफलता मिली है. पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि एक की मौत हो गई है. एक जमाती को उसके घर पर पकड़ा गया जो अब क्वारंटाइन में हैं. वहीं तीसरे व्यक्ति के मुरादाबाद में होने की सूचना मिली है.

pratapgarh
तबलीगी जमातियों की तलाश करती पुलिस.
author img

By

Published : May 5, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: पुलिस तबलीगी जमात में शामिल हुए तीन लोगों की तलाश कर रही है. सहारनपुर जनपद से प्रतापगढ़ आए तीन लोगों को रात भर तीन थानों की पुलिस तलाशती रही. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से तीनों के बारे में जानकारी मांगी गई है. इन लोगों में से एक व्यक्ति मिल गया है, जिसे क्वारंटाइन किया गया है. वहीं एक की तलाश की जा रही है और एक की मौत हो गई है.

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए तीन लोगों की जानकारी पुलिस जुटा रही है. पुलिस को इनके सहारनपुर जाने की जानकारी मोबाइल सर्विलांस के जरिये मिली. यह लोग 1 फरवरी से 27 मार्च तक सहारनपुर दारुल उलूम देवबंद में रुके थे. इस दौरान ये कई लोगों से संपर्क में आए हैं.

एक जमाती की हो चुकी है मौत
यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय से इनकी जानकारी जुटाने को कहा गया है. बीती रात पुलिस ने नगर कोतवाली के रहने वाले एक व्यक्ति की तलाश में विवेक नगर में दबिश दी. सगरा व दहिलामऊ में भी पुलिस ने दबिश दी. जहां से पता चला कि जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति का कुछ समय पहले इंतकाल हो चुका है. इसके बाद पुलिस डेरवा सबलगढ़ में दूसरे जमाती के घर पहुंची, जहां वो मौजूद था. उसे प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है.

घर नहीं आया एक जमाती
रानीगंज के देवासा निवासी के घर भी देर रात पुलिस पहुंची, जहां घर पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो अपने पिता के पास मुरादाबाद में हैं. तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की जानकारी पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही है, लेकिन लगातार ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है, जो छिपे बैठे हैं. जिले में लगातार पुलिस का खुफिया विभाग ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है. मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है.

प्रतापगढ़: पुलिस तबलीगी जमात में शामिल हुए तीन लोगों की तलाश कर रही है. सहारनपुर जनपद से प्रतापगढ़ आए तीन लोगों को रात भर तीन थानों की पुलिस तलाशती रही. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से तीनों के बारे में जानकारी मांगी गई है. इन लोगों में से एक व्यक्ति मिल गया है, जिसे क्वारंटाइन किया गया है. वहीं एक की तलाश की जा रही है और एक की मौत हो गई है.

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए तीन लोगों की जानकारी पुलिस जुटा रही है. पुलिस को इनके सहारनपुर जाने की जानकारी मोबाइल सर्विलांस के जरिये मिली. यह लोग 1 फरवरी से 27 मार्च तक सहारनपुर दारुल उलूम देवबंद में रुके थे. इस दौरान ये कई लोगों से संपर्क में आए हैं.

एक जमाती की हो चुकी है मौत
यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय से इनकी जानकारी जुटाने को कहा गया है. बीती रात पुलिस ने नगर कोतवाली के रहने वाले एक व्यक्ति की तलाश में विवेक नगर में दबिश दी. सगरा व दहिलामऊ में भी पुलिस ने दबिश दी. जहां से पता चला कि जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति का कुछ समय पहले इंतकाल हो चुका है. इसके बाद पुलिस डेरवा सबलगढ़ में दूसरे जमाती के घर पहुंची, जहां वो मौजूद था. उसे प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है.

घर नहीं आया एक जमाती
रानीगंज के देवासा निवासी के घर भी देर रात पुलिस पहुंची, जहां घर पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो अपने पिता के पास मुरादाबाद में हैं. तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की जानकारी पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही है, लेकिन लगातार ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है, जो छिपे बैठे हैं. जिले में लगातार पुलिस का खुफिया विभाग ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है. मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.