प्रतापगढ़: जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उनके पास से दो कुंतल 85 किलो गांजा, दो कार और एक लाख 60 हजार नगद बरामद किया है. इस मामले में चार आरोपी अभी फरार हैं.
जनपद के कंधई क्षेत्र में कई सालों से गांजा तस्करी हो रही थी. पिछले दो महीने से पुलिस की स्वाट टीम और कंधई थाने की पुलिस इस मामले के खोजबीन में जुटी हुई थी. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार की है. इसमें सगीर, अब्दुल्ला, रमेश जायसवाल, और सोनू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इनके पास से 285 किग्रा गांजा, टाटा सफारी गाड़ी, एक इंडिका कार और 1 लाख 60 हजार नगद बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये उड़ीसा और आंध्रप्रदेश में गांजा तस्करी का काम करते थे. ट्रक में मूंगफली के बोरों के बीच यह गांजा लेकर आते थे. यह कारोबार लगभग चार सालों से किया जा रहा था. गांजा ये लोग प्रतापगढ़ सुलतानपुर ,राजबरेली, जौनपुर और अमेठी में महंगे दाम पर बेचा करते थे.
इन लोगों का करोड़ो का कारोबार है. पकड़े गए गांजे की कीमत 48 लाख रुपए है. इनके चार साथी फरार चल रहे हैं. फरार साथियों ने कंधई के मदाफरपुर का प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू जायसवाल भी है. फरार आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
-अभिषेक सिंह, एसपी