प्रतापगढ़: जिले के थाना पट्टी पुलिस ने 6 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 10 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल चला रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है.
दरअसल जिले में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान पट्टी थाना पुलिस को भरोखन नहर पुलिया के पास 6 अभियुक्तों के होने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की.
बाइक चोरी का है एक संगठित गैंग
पुलिस की पूछताछ मेें गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का मोटर साइकिल चोरी करने का एक संगठित गिरोह है. गिरोह का सरगना रवीन्द्र कुमार पटेल उर्फ नन्हके है. हम लोग अलग-अलग जगहों से मोटर साइकिलें चोरी करते हैं. चोरों ने बताया कि पुलिस और गाड़ी मालिकों से बचने के लिये हम लोग चुराई गई मोटर साइकिलों के नंबर प्लेट बदल या खुरच देते हैं, ताकि हम पकड़े न जा सकें. इसके बाद इन्हीं मोटर साइकिलों से घूम-घूमकर चोरी करते हैं. वहीं ग्राहक मिलने पर बाइक बेंच देते हैं.