ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः बीजेपी के परिवार संपर्क अभियान के दौरान वितरित की गई पीएम की चिट्ठी - बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान

प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को रानीगंज से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा परिवार संपर्क अभियान के तहत लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों में मास्क और पीएम मोदी की लिखी चिट्ठी बांटी.

बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान
बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष और प्रदेश में सीएम योगी के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी परिवार संपर्क अभियान चला रही है. इस दौरान लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. बीजेपी यह अभियान बूथ स्तर से चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को रानीगंज से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने भीखनापुर बूथ अध्यक्ष रमेश कुमार धुरिया के नेतृत्व में परिवार संपर्क अभियान चलाया.

इस दौरान विधायक घर-घर जाकर लोगों से मिले और मास्क भी वितरित किया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों को पीएम मोदी की लिखी चिट्ठी भी वितरित की गई. विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने से देश और प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. आज सारी सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को समान रूप से प्राप्त हो रहा है.

विधायक ने कहा कि जनसंख्या अधिक होने के बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस दौरान प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा एवं शिवम ओझा मण्डल अध्यक्ष देल्हूपुर, विजय कौशल, प्रशांत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान शोभा देवी, त्रिलोक मिश्र, वदूद अहमद, मेवालाल, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे.

बता दें कि इस समय बीजेपी परिवार संपर्क अभियान चला रही है. जिसमें बूथ स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान वह मास्क और पीएम मोदी की लिखी चिट्ठी भी वितरित कर रहे हैं. पीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि हम कोरोना महामारी के कारण आप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन इस पत्र के माध्यम से आपको प्रणाम करता हूं.

प्रतापगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष और प्रदेश में सीएम योगी के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी परिवार संपर्क अभियान चला रही है. इस दौरान लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. बीजेपी यह अभियान बूथ स्तर से चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को रानीगंज से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने भीखनापुर बूथ अध्यक्ष रमेश कुमार धुरिया के नेतृत्व में परिवार संपर्क अभियान चलाया.

इस दौरान विधायक घर-घर जाकर लोगों से मिले और मास्क भी वितरित किया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों को पीएम मोदी की लिखी चिट्ठी भी वितरित की गई. विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने से देश और प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. आज सारी सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को समान रूप से प्राप्त हो रहा है.

विधायक ने कहा कि जनसंख्या अधिक होने के बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस दौरान प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा एवं शिवम ओझा मण्डल अध्यक्ष देल्हूपुर, विजय कौशल, प्रशांत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान शोभा देवी, त्रिलोक मिश्र, वदूद अहमद, मेवालाल, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे.

बता दें कि इस समय बीजेपी परिवार संपर्क अभियान चला रही है. जिसमें बूथ स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान वह मास्क और पीएम मोदी की लिखी चिट्ठी भी वितरित कर रहे हैं. पीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि हम कोरोना महामारी के कारण आप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन इस पत्र के माध्यम से आपको प्रणाम करता हूं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.