प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत के बसीरपुर-दिलीपपुर को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल है. गिट्टी डालने के बाद सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों और धूल-मिट्टी से लोग काफी परेशान हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है.
लोग हो रहे हादसे का शिकार
लोगों ने बताया कि सड़क बनने का कार्य काफी समय से यूं ही पड़ा हुआ है. इससे धूल उड़कर उनके घरों में जाती है. धूल के कारण कपड़े, बर्तन सभी गंदे हो जाते हैं. महिलाओं ने बताया कि गिट्टी बिछने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रास्ते से बाइक सवार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. ठेकेदार भी कई महीनों से लापता हैं.
गिट्टी में चलना हुआ है दुश्वार
स्थानीय लोगों ने बताया कि आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी बाइक सवार लोग इस गिट्टी पर गिरकर हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. बड़ी-बड़ी गिट्टी होने के कारण लोग फिसलकर गिरते हैं और चोटिल होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में अगर किसी की जान जाती है, तो इसके जिम्मेदार प्रतापगढ़ के उच्च अधिकारी होंगे.