ETV Bharat / state

खस्ता सड़कों से ग्रामीण बेहाल, कब बदलेगा इनका हाल - pratapgarh raniganj road

यूपी के प्रतापगढ़ में रानीगंज तहसील की सड़कों की हालत खस्ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. इससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष जाहिर करते हुए सड़क को ठीक करवाने की मांग की है.

रानीगंज तहसील की खस्ताहाल सड़कें.
रानीगंज तहसील की खस्ताहाल सड़कें.
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:27 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत के बसीरपुर-दिलीपपुर को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल है. गिट्टी डालने के बाद सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों और धूल-मिट्टी से लोग काफी परेशान हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है.

रानीगंज तहसील की खस्ताहाल सड़कें.
धूल-मिट्टी से लोगों का जीना दुश्वार
जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत बसीरपुर से होकर दिलीपपुर जाने वाली सड़क का कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. घरों में धूल जाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम पोर्टल, जिलाधिकारी, विधायक और सभी को अवगत कराने के बावजूद भी सड़क बनाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
कच्ची सड़क पर पानी का छिड़काव तक नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले यहां खड़ंजा था. अब पक्की सड़क बनाने के लिए रास्ते को खोदकर गिट्टी डाल दी गई है. 3 महीने से आधा-अधूरा कार्य पड़ा हुआ है. वहीं ठेकेदार से सड़क पर पानी का छिड़काव करवाने के लिए कहा गया, लेकिन कच्ची सड़क पर पानी का छिड़काव तक नहीं हो सका.
पढ़ें- जिला पंचायत की सभी 57 सीटों पर जीतेगी भाजपाः प्रभारी मंत्री सुनील भराला


लोग हो रहे हादसे का शिकार
लोगों ने बताया कि सड़क बनने का कार्य काफी समय से यूं ही पड़ा हुआ है. इससे धूल उड़कर उनके घरों में जाती है. धूल के कारण कपड़े, बर्तन सभी गंदे हो जाते हैं. महिलाओं ने बताया कि गिट्टी बिछने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रास्ते से बाइक सवार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. ठेकेदार भी कई महीनों से लापता हैं.

गिट्टी में चलना हुआ है दुश्वार
स्थानीय लोगों ने बताया कि आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी बाइक सवार लोग इस गिट्टी पर गिरकर हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. बड़ी-बड़ी गिट्टी होने के कारण लोग फिसलकर गिरते हैं और चोटिल होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में अगर किसी की जान जाती है, तो इसके जिम्मेदार प्रतापगढ़ के उच्च अधिकारी होंगे.

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत के बसीरपुर-दिलीपपुर को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल है. गिट्टी डालने के बाद सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों और धूल-मिट्टी से लोग काफी परेशान हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है.

रानीगंज तहसील की खस्ताहाल सड़कें.
धूल-मिट्टी से लोगों का जीना दुश्वार
जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत बसीरपुर से होकर दिलीपपुर जाने वाली सड़क का कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. घरों में धूल जाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम पोर्टल, जिलाधिकारी, विधायक और सभी को अवगत कराने के बावजूद भी सड़क बनाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
कच्ची सड़क पर पानी का छिड़काव तक नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले यहां खड़ंजा था. अब पक्की सड़क बनाने के लिए रास्ते को खोदकर गिट्टी डाल दी गई है. 3 महीने से आधा-अधूरा कार्य पड़ा हुआ है. वहीं ठेकेदार से सड़क पर पानी का छिड़काव करवाने के लिए कहा गया, लेकिन कच्ची सड़क पर पानी का छिड़काव तक नहीं हो सका.
पढ़ें- जिला पंचायत की सभी 57 सीटों पर जीतेगी भाजपाः प्रभारी मंत्री सुनील भराला


लोग हो रहे हादसे का शिकार
लोगों ने बताया कि सड़क बनने का कार्य काफी समय से यूं ही पड़ा हुआ है. इससे धूल उड़कर उनके घरों में जाती है. धूल के कारण कपड़े, बर्तन सभी गंदे हो जाते हैं. महिलाओं ने बताया कि गिट्टी बिछने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रास्ते से बाइक सवार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. ठेकेदार भी कई महीनों से लापता हैं.

गिट्टी में चलना हुआ है दुश्वार
स्थानीय लोगों ने बताया कि आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी बाइक सवार लोग इस गिट्टी पर गिरकर हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. बड़ी-बड़ी गिट्टी होने के कारण लोग फिसलकर गिरते हैं और चोटिल होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में अगर किसी की जान जाती है, तो इसके जिम्मेदार प्रतापगढ़ के उच्च अधिकारी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.