ETV Bharat / state

गंदगी से भरी सड़कें और नालों से बहते पानी से लोग परेशान, लगाई मदद की गुहार - ग्राम पंचायत दिलीपपुर बाजार

प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम अन्तर्गत दिलीपपुर बाजार में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. यहां विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है. सड़कें गंदगी से भरी हुई हैं तो नालियां चोक पड़ी हैं. लोगों के घरों में नालों का गंदा पानी अक्सर घुस जाता है. लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है.

people of baba belkhar block of pratapgarh facing many problems
नालों से बहते पानी से लोग परेशान.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 11:11 PM IST

प्रतापगढ़ : जनपद के बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिलीपपुर बाजार में बाजारवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गांव के रास्तों पर नल व घरों का गंदा पानी नाली में निकालने के बजाय सड़कों पर भरने के कारण बाजार वासियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लोग.
दिलीपपुर बाजार में नहीं हुआ विकास, यह है समस्या

उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. गांव में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विकास खंड के अधिकारी एवं पंचायत सचिव कितना विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं, यह तो ग्राम पंचायतों को देखने पर ही पता चल जाता है. दिलीपपुर बाजार में रहने वालों का कहना है कि गांव की समस्या को लेकर प्रतापगढ़ जिले के आला अधिकारी से लेकर बीडीओ तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. खंड कार्यालय के अधिकारी भी दौरे पर आए, लेकिन उसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. गांव की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को पिछले माह जनवरी में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी गांव की समस्या को सुनने वाला नहीं है. ग्रामीण राम भरोसे हैं. उनकी आस टूट चुकी है.

ग्रामीणों को सता रहा बीमारियां फैलने का डर
सड़कों पर कीचड़ और चोक नालियों से निकले पानी की वजह से बाजार में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. बाजारवासियों ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था नहीं होने और सड़क पर कीचड़ होने के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं. इससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियां पैदा होने का डर है.

'जल्द होगा नाले का निर्माण'
बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के बीडीओ प्रतीक सिंह ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है. जल्द से जल्द नालियों की साफ-सफाई कराई जाएगी. रानीगंज विधायक नीरज ओझा ने नाले के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र शासन को भेज दिए हैं. जल्द स्वीकृत हो जाएगी तो जल्द से जल्द बाजार के रास्ते होकर पावर हाउस के पास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा, जिससे बाजार वासियों की समस्या का समाधान होगा.

प्रतापगढ़ : जनपद के बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिलीपपुर बाजार में बाजारवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गांव के रास्तों पर नल व घरों का गंदा पानी नाली में निकालने के बजाय सड़कों पर भरने के कारण बाजार वासियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लोग.
दिलीपपुर बाजार में नहीं हुआ विकास, यह है समस्या

उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. गांव में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विकास खंड के अधिकारी एवं पंचायत सचिव कितना विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं, यह तो ग्राम पंचायतों को देखने पर ही पता चल जाता है. दिलीपपुर बाजार में रहने वालों का कहना है कि गांव की समस्या को लेकर प्रतापगढ़ जिले के आला अधिकारी से लेकर बीडीओ तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. खंड कार्यालय के अधिकारी भी दौरे पर आए, लेकिन उसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. गांव की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को पिछले माह जनवरी में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी गांव की समस्या को सुनने वाला नहीं है. ग्रामीण राम भरोसे हैं. उनकी आस टूट चुकी है.

ग्रामीणों को सता रहा बीमारियां फैलने का डर
सड़कों पर कीचड़ और चोक नालियों से निकले पानी की वजह से बाजार में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. बाजारवासियों ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था नहीं होने और सड़क पर कीचड़ होने के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं. इससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियां पैदा होने का डर है.

'जल्द होगा नाले का निर्माण'
बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के बीडीओ प्रतीक सिंह ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है. जल्द से जल्द नालियों की साफ-सफाई कराई जाएगी. रानीगंज विधायक नीरज ओझा ने नाले के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र शासन को भेज दिए हैं. जल्द स्वीकृत हो जाएगी तो जल्द से जल्द बाजार के रास्ते होकर पावर हाउस के पास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा, जिससे बाजार वासियों की समस्या का समाधान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.